scriptराजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल की वॉर्डन ने तुड़वाया गेट तो फंदे से झूलती मिली युवती | Rajasthan University student sarika committed suicide in Mahi hostel | Patrika News
जयपुर

राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल की वॉर्डन ने तुड़वाया गेट तो फंदे से झूलती मिली युवती

राजस्थान विश्वविद्यालय के माही हॉस्टल में एक छात्रा ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली।

जयपुरFeb 01, 2025 / 09:21 pm

Lokendra Sainger

माही हॉस्टल

प्रतीकात्मक तस्वीर (माही हॉस्टल)

राजस्थान में विद्यार्थियों के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को एक छात्रा ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतका सारिका बुनकर मनोहरपुर की रहने वाली थी और महारानी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह राजस्थान यूनिवर्सिटी में माही हॉस्टल में रहती थी। शाम चार बजे सारिका का मोबाइल बंद आ रहा था। दूसरी छात्राओं ने सारिका को गेट खोलने के लिए कहा। जब काफी देर तक अंदर से कोई जबाव नही मिला तो छात्राओं ने वार्डन को जानकारी दी। इस पर चीफ वॉर्डन ममता जैन ने गार्ड की मदद से कमरे का गेट तोड़ा तो सारिका फंदे से झूलती मिली।

सुसाइड के कारणों अभी नहीं हुआ कोई खुलासा

छात्रा की खुदकुशी के मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। छात्रा के पास से कोई पत्र भी नहीं मिला है। ऐसे में अभी तक सुसाइड के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल की वॉर्डन ने तुड़वाया गेट तो फंदे से झूलती मिली युवती

ट्रेंडिंग वीडियो