scriptRajasthan Weather:ठंडी बौछारों से नौतपा शांत, जाने मई में वीकेंड पर राजस्थान में कहां बरसेंगे मेघ | Rajasthan W Nautapa calmed down due to cold showers, know where the clouds will rain on the weekend in May | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather:ठंडी बौछारों से नौतपा शांत, जाने मई में वीकेंड पर राजस्थान में कहां बरसेंगे मेघ

देश में मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार के साथ अब राजस्थान में मानसून पूर्व बारिश का दौर भी जून की बजाय मई के वीकेंड से ही शुरू होने की प्रबल संभावना बन रही है।

जयपुरMay 26, 2025 / 12:04 pm

anand yadav

राजस्थान में मौसम के यूटर्न से बरसे मेघ, पत्रिका फोटो

राजस्थान में रविवार को नौतपा की ठंडी शुरूआत ने भीषण गर्मी के तेवर भी आंशिक रूप से ढीले कर दिए हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आगामी दिनों में भी प्रदेश के कुछ शहरों को छोड़कर शेष इलाकों में गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना है। दूसरी तरफ देश में मानसून के आगे बढ़ने की रफ्तार के साथ अब राजस्थान में मानसून पूर्व बारिश का दौर भी जून की बजाय मई के वीकेंड से ही शुरू होने की प्रबल संभावना बन रही है। ऐसे में आगामी दिनों में नौतपा का खास असर प्रदेश में रहने के आसार कम हैं।

संबंधित खबरें

वीकेंड तक प्री मानसून की झमाझम शुरूआत

राजस्थान में सामान्यतया जून माह के प्रथम सप्ताह के दौरान ही मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होता है। पिछले साल भी जयपुर समेत कई शहरों में जून के पहले सप्ताह से मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू हुआ था। वहीं इस बार मई माह के अंत तक ही प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। ऐसे में आगामी दिनों में भी कुछ जिलों के अलावा अधिकांश भागों में हीटवेव का असर कम रहने की संभावना है।
जयपुर में मौसम का पूर्वानुमान

प्रमुख शहरों में मौसम का पूर्वानुमान

राजस्थान के प्रमुख शहरों में पिछले सप्ताह तक हीटवेव का प्रभाव रहने पर पारे में रेकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिेय होने पर मौसम के बदल रहे मिजाज से पारे में ​गिरावट ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने चूरू में 30 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिन में पारा 44 डिग्री तक रहने की चेतावनी दी है। जयपुर में अंधड़ और बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है और शहर में 29 मई तक बादलवाही रहने व कुछ इलाकों में हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।
जोधपुर में 26- 27 मई को अंधड़ और बारिश होने के आसार हैं। बीकानेर में 28 मई तक आंधी—बारिश की चेतावनी दी गई है। जैसलमेर में 26-27 मई को हीटवेव का असर रहने और दिन में तापमान 44 से 46 डिग्री तक दर्ज होने की आशंका है। उदयपुर में 28 मई तक बादलवाही और 29 मई को हीटवेव की चेतावनी जारी हुई है। कोटा में सोमवार को आसमान साफ रहने और दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों में मौसम का हाल

रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी

बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी का असर रहा। रविवार को कई शहरों में न्यूनतम तापमान औसत से भी कम दर्ज किया गया था। बीती रात मैदानी इलाकों में संगरिया में सबसे कम 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। पिलानी 24, सीकर 24.5, सिरोही 24.8, झुंझुनूं 25.4, चूरू 25.4, और माउंटआबू में रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में बीती रात पारा 3 डिग्री बढ़कर 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मानसून वॉच

महाराष्ट्र पहुंचा मानसून
देश में दक्षिण ​पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले शनिवार को केरल में दस्तक देने के बाद मानसून अब गोवा और महाराष्ट्र में एंट्री कर चुका है। इस साल मानसून ने महाराष्ट्र में तय वक्त से 13 दिन पहले दस्तक दी है। सामान्यतया मानसून 7 जून को महाराष्ट्र और 11 जून का मुंबई पहुंचता है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब अरब सागर, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र के शेष भाग, उत्तरी बंगाल की खाड़ी, मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बताई हैं। महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे इलाके में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather:ठंडी बौछारों से नौतपा शांत, जाने मई में वीकेंड पर राजस्थान में कहां बरसेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो