scriptRajasthan Weather:पश्चिमी राजस्थान में दो दिन हीटवेव का रेड अलर्ट… वीकेंड पर गर्मी से बड़ी राहत | Rajasthan Wea Red alert of heatwave in western Rajasthan for two days… Big relief from heat on weekend | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather:पश्चिमी राजस्थान में दो दिन हीटवेव का रेड अलर्ट… वीकेंड पर गर्मी से बड़ी राहत

अगले 48 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव चलने पर भीषण गर्मी का दौर रहने की आशंका है, इसके बाद मौसम बदलने व गर्मी से राहत के IMD ने दिए संकेत

जयपुरApr 16, 2025 / 09:09 am

anand yadav

Heat Wave Alert
Red Alert: राजस्थान के पूरब और पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने पर गर्मी अभी तीखे तेवर दिखा रही है। आज और कल प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में संभावित भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ शहरों के लिए रेड अलर्ट भी किया है। वहीं दूसरी तरफ वीकेंड पर प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलने की भी उम्मीद जताई है। विक्षोभ के असर से आगामी 48 घंटे बाद हीटवेव से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ से पलटेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से 18 अप्रेल तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में 17-18 अप्रेल को जैसलमेर, बाड़मेर,बीकानेर और जोधपुर में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी ​किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रेल रात्रि से मन्नार की खाड़ी में बन रहे परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों से लेकर प्रदेश के पश्चिमी भागों में एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ स​क्रिय होने की संभावना है। ऐसे में वीकेंड समेत अगले सप्ताह में दो तीन दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश में वीकेंड पर पूर्वी व दक्षिण पूर्वी समुद्री हवाएं चलने पर हवा में नमी बढ़ने व पारे में गिरावट का अनुमान है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में इस दौरान हीटवेव से बड़ी राहत मिलने के आसार है।

दो दिन हीटवेव, झुलसाएगी गर्मी

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भागों में आज और कल हीटवेव चलने और अधिकांश शहरों में दिन में पारा 40 डिग्री पार जाने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 48 घंटे भीषण गर्मी को लेकर काफी अहम हैं। दिन में आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश भी तीखे तेवर दिखाएगी तो सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवाओं के थपेड़े भी महसूस होने की संभावना है।
Red Alert in Rajasthan

सुबह 9 बजे प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों में सूर्योदय के साथ ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीकानेर में आज सुबह 9 बजे ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छू गया। राजधानी जयपुर 34.0, श्रीगंगानगर 33.8, चूरू 26.6, जोधपुर 25.2, जैसलमेर 23.6, उदयपुर 27.0 और कोटा में 28.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather:पश्चिमी राजस्थान में दो दिन हीटवेव का रेड अलर्ट… वीकेंड पर गर्मी से बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो