scriptRajasthan Rain: राजस्थान के इन 11 जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश होने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट | rajasthan weather: IMD issues rain alert in 11 districts of Rajasthan in the next 2 hours | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान के इन 11 जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश होने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान के 11 जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश का अलर्ट है। 27 दिसंबर के लिए 7 जिलों में ऑरेंज, जबकि 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुरDec 26, 2024 / 09:43 pm

Suman Saurabh

rajasthan weather alert: Rain expected in next 2 hours, IMD issues alert

Demo Photo

जयपुर। राजस्थान के 11 जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश का अलर्ट है। IMD ने ताजा अपडेट में बताया कि बीकानेर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर , नागौर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं गुरुवार शाम को अजमेर-पुष्कर और पाली में बारिश हुई। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर के लिए 7 जिलों में ऑरेंज, जबकि 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह 28 दिसंबर को जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात की संभावना जताई है।

संबंधित खबरें

राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
इधर गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में दोपहर से लेकर शाम तक बादल छाया रहा। जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा सहित तमाम जिलों में सुबह कोहरे के साथ विजिबिलिटी भी 30 से 50 मीटर की रही। वहीं शुक्रवार को सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विगाग ने बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसके बाद से सर्दी और जोर पकड़ेगी।

पूर्वी हवाओं का बढ़ेगा असर

उल्लेखनीय है कि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 और 27 दिसंबर को सक्रिय हो रहा है। इस सिस्टम के सक्रिय होने से उत्तर से आने वाली हवाएं थम जाएंगी और पूर्वी हवाओं का असर बढ़ जाएगा। इसके कारण प्रदेश के उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट और ठंड बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान के इन 11 जिलों में अगले 2 घंटे में बारिश होने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो