scriptचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में एक लाख अभ्यर्थी आवेदन से वंचित, तिथि बढ़े तो मिले राहत | Patrika News
जयपुर

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में एक लाख अभ्यर्थी आवेदन से वंचित, तिथि बढ़े तो मिले राहत

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में एक लाख अभ्यर्थी आवेदन से ​वंचित हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने सरकार से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है।

जयपुरApr 29, 2025 / 07:08 am

anand yadav

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन तकनीकी खामी के कारण राज्य के करीब एक लाख अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए। अभ्यर्थियोें का कहना है कि बोर्ड की तकनीकी खामी के कारण आवेदन नहीं कर पाए। इस संबंध में बोर्ड को अवगत भी करा दिया गया था। इसके बाद भी बोर्ड नेे आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई। अभ्यर्थियों ने आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाने पर बुधवार से बोर्ड कार्यालय पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

आवेदन में दिखा था उत्साह

आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रेल थी। आखिरी 5 घंटे में युवाओं ने जमकर आवेदन किया। प्रति सेकंड 6 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा। रात 12 बजे तक 24,76,383 तक आवेदन भरे गए। आखिरी 5 घंटे में 1,11,253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
RSSB, JAIPUR

भर्ती में डिग्रीधारियों ने किया आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता दसवीं पास थी, लेकिन भर्ती में डिग्रीधारियों ने भी आवेदन किए हैं। इसमें बीएड-बीएसटी डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की संया अधिक है। इसके अलावा भर्ती मेें आवेदन करने वालों में राजस्थान के साथ दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

सबसे बड़ी भर्ती, परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक

अभ्यर्थियों की मानें तो यह प्रदेश की इस सबसे बड़ी भर्ती है। इसमें 53749 पदों के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अब परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक होगी। परिणाम 21 जनवरी को प्रस्तावित है। बोर्ड की मानें तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 6 से 8 पारियों में हो सकती है। अगर 8 पारियों में परीक्षा हुई तो 19, 20, 21 के साथ साथ 22 सितंबर को भी परीक्षा हो सकती है।
करीब एक लाख अभ्यर्थियों की ओर से मांग की जा रही है। आवेदन के अंतिम दिनों में तकनीकी खामी के कारण अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए। सरकार से मांग है कि आवेदन तिथि को बढ़ाया जाए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। – ईरा बोस, प्रदेशाध्यक्ष, युवा हल्ला बोल राजस्थान

Hindi News / Jaipur / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में एक लाख अभ्यर्थी आवेदन से वंचित, तिथि बढ़े तो मिले राहत

ट्रेंडिंग वीडियो