श्रीगंगानगर और पिलानी रहा सबसे ज्यादा गर्म
रविवार को श्रीगंगानगर और पिलानी में सबसे अधिक 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के 5 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री पार रहा। सबसे अधिक रात का न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और उदयपुर जिला शामिल है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
इन जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चूरू, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।यह भी पढ़ें