scriptRajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आज इन जगह बारिश का अलर्ट; कल से छूटेंगे पसीने | Rajasthan Weather update After hailstorm in Bikaner and Churu, rain alert Many districts of Rajasthan today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आज इन जगह बारिश का अलर्ट; कल से छूटेंगे पसीने

Rajasthan Weather Update: फरवरी महीने के आखिरी दिन राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

जयपुरMar 01, 2025 / 08:36 am

Anil Prajapat

Rajasthan Weather Update: जयपुर। फरवरी महीने के आखिरी दिन राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आया। इस दौरान ओलावृष्टि, बारिश के साथ ही आंधी का दौर शाम तक देखने को मिला। जयपुर में भी बादलों की आवाजाही के साथ ही बीच-बीच में हल्की धूप निकली। वहीं, मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, रविवार से तेज धूप खिलने के साथ ही गर्मी के तेवर नजर आएंगे।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीकानेर में आंधी के साथ बारिश हुई और लूणकरणसर में ओले गिरे। चूरू के सादुलपुर और रतनगढ़ तहसील के कांगड़ गांव में ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से रबी, सरसों, चना, गेहूं, ईसबगोल, जौ आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

कराएंगे सर्वे

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के काफी गांवों में ओलावृष्टि हुई है। गिरदावरी सर्वे करवाकर किसानों के नुकसान की रिपोर्ट के मुताबिक हरसंभव मदद की जाएगी।

कहां कितनी बारिश हुई

बीते 24 घंटे में बीकानेर में 3.2, श्रीगंगानगर में 5.1, सांगरिया में 2.5 और पिलानी में 0.1 एमएम बारिश हुई। इनके अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर, जयपुर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, दौसा, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, बाड़मेर और कोटा संभाग के जिलों में बादल छाए।

जयपुर-भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को भी जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं आगामी पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बदला मौसम, यहां बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, जानें मौसम अपडेट

इस महीने हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने मार्च से मई तक गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही मार्च महीने हीटवेव की चेतावनी दी है। यानी 2 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान में इस बार मार्च में ही गर्मी के तेवर तेज देखने को मिल सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आज इन जगह बारिश का अलर्ट; कल से छूटेंगे पसीने

ट्रेंडिंग वीडियो