मोदी ने लिखा, 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैंने देवभक्ति से देशभक्ति की बात कही थी। महाकुंभ के दौरान सभी देवी-देवता जुटे, संत-महात्मा जुटे, बाल-वृद्ध जुटे, महिलाएं-युवा जुटे। हमने देश की जागृत चेतना का साक्षात्कार किया। यह एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक पर्व से जुड़ गईं। पूरी दुनिया हैरान है कि कैसे एक तट पर इतनी बड़ी संख्या में करोड़ों की संख्या में लोग जुटे। इन करोड़ों लोगों को न औपचारिक निमंत्रण था, न इसकी पूर्व सूचना थी कि किस समय पहुंचना है। बस, लोग चल पड़े और पवित्र संगम में डुबकी लगाकर धन्य हो गए।
युवा पीढ़ी संस्कार व संस्कृति की वाहक… पीएम ने लिखा, मेरे लिए यह देखना बहुत सुखद रहा कि बड़ी संख्या में देश की युवा पीढ़ी प्रयागराज पहुंची। युवाओं का इस तरह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए आगे आना बहुत बड़ा संदेश है। इससे यह विश्वास दृढ़ होता है कि युवा पीढ़ी हमारे संस्कार और संस्कृति की वाहक है। इसे आगे ले जाने का दायित्व समझती है, इसे लेकर संकल्पित भी है और समर्पित भी।
सीएम योगी ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और रोडवेज कर्मियों को दिया तोहफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह महाकुम्भ 2025 की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महाकुम्भ नगर के सफाईकर्मियों के साथ मिलकर अरैल घाट की सफाई की। साथ ही महाकुम्भ से जुड़े स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस और अप्रेल से न्यूनतम वेज के रूप में 16 हजार रुपए देने की घोषणा की। महाकुम्भ में तैनात रोडवेज चालकों के लिए भी 10 हजार रुपए बोनस की घोषणा की गई। स्वच्छताकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना से जोडक़र 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा। नाविकों को नाव के लिए सहायता राशि और 5 लाख रुपए तक बीमा कवर की भी घोषणा की गई। सीएम ने स्वच्छताकर्मियों के साथ खाना भी खाया। मीडियाकर्मियों के साथ एक संवाद में उन्होंने कहा कि 7.5 हजार करोड़ खर्च करके 3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है, इसका उदहारण इस महाकुम्भ में सबने देखा। महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले 75 हजार जवानों को ‘महाकुम्भ सेवा मेडल’ और प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा। साथ ही, अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपए का स्पेशल बोनस और सभी को चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह का अवकाश दिया जाएगा।
अन्य उपलब्धियां -नेत्रकुम्भ में 2.37 लाख मरीजों की जांच के साथ ही 1.63 लाख चश्मे किए गए वितरित -महाकुम्भ में एआइ टूल से जुड़े 3 हजार कैमरे, 7 हजार बस और 15 हजार सफाई कर्मचारी
-13 हजार मेला स्पेशल ट्रेन, 7000 से अधिक परिवहन निगम की बसें और 750 से अधिक शटल बसें। 3.75 करो? लोगों ने की बसों में यात्रा। -पिछले साल 65 करो? श्रद्धालु पूरे यूपी में आए थे, प्रयागराज में अकेले 45 दिन में 66 करो? 30 लाख पहुंचे।
-महाकुम्भ के 45 दिनों में 100 देशों के प्रतिनिधि प्रयागराज आए। इनमें 74 देशों के राजदूत-उच्चायुक्त, 12 देशों के मंत्री या राष्ट्राध्यक्ष शामिल रहे।