scriptRajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश! 10-11-12 जनवरी को बदलेगा मौसम | Rajasthan Weather update experience shivering cold rain in districts Administration has declared holiday for schools | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश! 10-11-12 जनवरी को बदलेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए 24 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

जयपुरJan 08, 2025 / 12:04 pm

Lokendra Sainger

rajasthan weather news

rajasthan weather news

Rajasthan Winter Session: राजस्थान में नए साल ने कड़ाके की ठंड के साथ आगाज किया। प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए 24 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं। लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। कई जिलों में घना कोहरा होने से विजिबिलिटी कम हो गई है।
मौसम केंद्र के मुताबिक मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इधर, मंगलवार को अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है।

सबसे ठंडा रहा अलवर

पिछले 24 घंटों में उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पूर्वी राजस्थान के जिलों में घना कोहरा छाए रहने से सोमवार को अधिकतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सबसे अधिक ठंडा दिन अलवर में रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री, जयपुर में 9.6 डिग्री, धौलपुर में 9.5 डिग्री, सीकर में 10 डिग्री, कोटा में 12.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.5 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जोधपुर में 11.4 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री, चूरू में 10.2 डिग्री और श्रीगंगानगर में 10.2 डिग्री तथा माउंट आबू में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में बढ़ाया शीतकालीन अवकाश

प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने जयपुर सहित 23 जिलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। इसमें अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बहरोड़-कोटपूतली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, खैरथल-तिजारा, झुंझुनूं, झालावाड़, चूरू जिलों में 11 तक, कोटा, डीग, भरतपुर, धौलपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ में नौ तक, जयपुर, करौली, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन, ब्यावर और टोंक में आठ तक व दौसा में 7 जनवरी तक अवकाश बढ़ाया गया है। वहीं, दूसरी ओर डीडवाना-कुचामन में पांचवीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ाया गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश! 10-11-12 जनवरी को बदलेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो