वन विभाग ने सरकार को भेजी रिपोर्ट बाघिन को एनक्लोजर में शिफ्ट करने के बाद वन विभाग की ओर से बाघिन के स्वभाव को लेकर एक रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में बाघिन के स्वभाव को उग्र बताते हुए मानव के लिए खतरनाक माना गया है। साथ ही बाघिन के मुंह इंसानी खून करने का भी जिक्र किया गया है।
इनका कहना है… बाघिन के भविष्य को लेकर कमेटी की ओर से निर्णय किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को बैठक होनी है। बाघिन को रणथम्भौर से जल्द ही शिफ्ट करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
– अनूपकेआर, सीसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।