scriptरीट पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने के पक्ष में नहीं भजनलाल सरकार, हाईकोर्ट ने खारिज की ABVP की याचिका | REET paper leak case: Rajasthan government told the High Court - no need for CBI investigation | Patrika News
जयपुर

रीट पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने के पक्ष में नहीं भजनलाल सरकार, हाईकोर्ट ने खारिज की ABVP की याचिका

REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले में राज्य सरकार CBI जांच कराने के पक्ष में नहीं है।

जयपुरMar 28, 2025 / 08:46 am

Anil Prajapat

rajasthan high court
REET Paper Leak Case: जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में राज्य सरकार सीबीआइ जांच कराने के पक्ष में नहीं है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार का यह पक्ष आने के बाद अशोक गहलोत सरकार के समय रीट पेपरलीक मामले की सीबीआइ जांच के लिए दायर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य की जनहित याचिकाओं को निस्तारित कर दिया।
राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पेपर रद्द होने के बाद से परीक्षा आयोजित हो चुकी है और पेपरलीक मामले की एसओजी जांच कर रही है। कोर्ट ने इस पर संतोष जाहिर करते हुए याचिकाओं को निस्तारित कर दिया।

गहलोत राज में लीक हुआ था रीट का पेपर

रीट के लिए अशोक गहलोत सरकार के समय 26 सितंबर 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित हुई। लिखित परीक्षा के दिन ही पेपर वाट्सऐप पर लीक हो गया, जिसको लेकर पहली एफआइआर 27 सितंबर 2001 को गंगापुर सिटी थाने में दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें

कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, 2 घंटे तक हिरासत में रखा; फिर ऐसे छोड़ा

बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष जारौली पर भी लगा ये आरोप

इसके बाद जयपुर के सिंधी कैंप, मुहाना मंडी और श्याम नगर थाने में भी मामला दर्ज हुआ। उस समय भाजपा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डीपी जारौली पर भी पेपरलीक में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके बाद ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य की ओर से याचिकाएं दायर की गई थीं।

Hindi News / Jaipur / रीट पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने के पक्ष में नहीं भजनलाल सरकार, हाईकोर्ट ने खारिज की ABVP की याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो