scriptरिलायंस ने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन में 1 लाख करोड़ के निवेश की जताई मंशा | Patrika News
जयपुर

रिलायंस ने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन में 1 लाख करोड़ के निवेश की जताई मंशा

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बाद रिलायंस कंपनी ने प्रदेश में सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन में चरणबद्ध रूप से करीब 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की मंशा जताई है। कंपनी ने सोलर पार्क के लिए एक लाख एकड़ जमीन मांग रखी है। जबकि, ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पानी की जरूरत है, इसके लिए किसी बांध या झील से पानी आवंटन करना होगा। सरकारी स्तर पर इसके लिए भी होमवर्क चल रहा है।

जयपुरJan 11, 2025 / 07:32 pm

GAURAV JAIN

-रिन्यूएबल के लिए एक लाख एकड़ जमीन और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए चाहिए पानी

-इन्वेस्टमेंट समिट के बाद बड़ा निवेश प्रस्ताव

– कंपनी के प्रतिनिधियों की उद्योग विभाग से चल रही बात

जयपुर. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बाद रिलायंस कंपनी ने प्रदेश में सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन में चरणबद्ध रूप से करीब 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की मंशा जताई है। कंपनी ने सोलर पार्क के लिए एक लाख एकड़ जमीन मांग रखी है। जबकि, ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पानी की जरूरत है, इसके लिए किसी बांध या झील से पानी आवंटन करना होगा। सरकारी स्तर पर इसके लिए भी होमवर्क चल रहा है।
जमीन और पानी आवंटन दोनों ही मामलों में उद्योग, रीको, जल संसाधन, राजस्व विभाग मिलकर काम करेंगे। कंपनी अभी गुजरात में सोलर पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि सोलर पार्क के लिए कंपनी ने ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी प्रस्ताव दिया था, लेकिन उस समय बात आगे नहीं बढ़ पाई थी।
1- रिन्यूएबल एनर्जी- इसके लिए अलग प्रस्ताव भेजा हुआ है। जैसलमेर, बीकानेर, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर में जमीन तलाशी जा रही है। कंपनी ने सोलर पैनल व अन्य उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात में लगाई है।
2- ग्रीन हाइड्रोजन- ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए पानी की जरूरत है। इसके लिए ऐसी जगह तलाशी जाएगी, जहां आसानी से पानी की उपलब्धता हो।

ये कंपनियां भी लाइन में

अडाणी, टोरेंट, एकमे, रिन्यू, अवाडा एनर्जी, एचएमईएल जैसी बड़ी कंपनियां भी ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट के लिए कतार में है। इन कंपनियों ने राज्य सरकार से जमीन मांगी हुई है। हाल ही जारी क्लीन एनर्जी पॉलिसी में कई तरह की छूट दी गई है। इसमें ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज से दस साल तक छूट भी है।
इनका कहना है

रिलायंस कंपनी का राजस्थान में रिन्यूएबल और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए करीब एक लाख करोड़ का निवेश का प्रस्ताव है। अभी बातचीत चल रही है।

-अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, उद्योग विभाग

Hindi News / Jaipur / रिलायंस ने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन में 1 लाख करोड़ के निवेश की जताई मंशा

ट्रेंडिंग वीडियो