scriptPlots Auction: कमर्शियल और आवासीय प्लॉट्स के लिए 10 से 12 जून तक ई-नीलामी, जानिए पूरी प्रक्रिया | residential plots auction E-auction of commercial, hotel, nursing home and residential plots by RIICO in Jaipur, apply by 9 June | Patrika News
जयपुर

Plots Auction: कमर्शियल और आवासीय प्लॉट्स के लिए 10 से 12 जून तक ई-नीलामी, जानिए पूरी प्रक्रिया

RIICO e-auction 2025: जयपुर में रीको की ई-नीलामी: 9 जून तक करें आवेदन, राजस्थान में 379 गैर-औद्योगिक भूखण्डों की ई-नीलामी शुरू, रीको की नई योजना: कमर्शियल और आवासीय प्लॉट्स अब ऑनलाइन।

जयपुरMay 26, 2025 / 04:56 pm

rajesh dixit

plot news
RIICO Land Auction: जयपुर। राजस्थान औद्योगिक विकास निगम (रीको) ने जयपुर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यिक, होटल, नर्सिंग होम और आवासीय भूखण्डों के आवंटन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक आवेदक 9 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के.के. कोठारी ने बताया कि जयपुर जिले के 12 औद्योगिक क्षेत्रों में 11 आवासीय भूखण्ड और 27 गैर-औद्योगिक भूखण्ड ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।
इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 379 गैर-औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।

प्रिमियम राशि की 5 प्रतिशत राशि आवेदन के साथ ही

आवेदकों को भूखण्डों की कुल देय प्रिमियम राशि की 5 प्रतिशत राशि आवेदन के साथ ही ऑनलाईन माध्यम से रीको के बैंक खाते में जमा करानी होगी। धरोहर राशि जमा कराने की प्रारम्भ तिथि 26 मई एवं अंतिम तिथि 9 जून है। भूखण्डों पर ऑनलाईन बिडिंग 10 जून से 12 जून के मध्य होगी। आवेदक रीको की वेबसाईट www.riico.co.in एवं www.riico.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जयपुर जिले में प्रमुख रूप से शामिल क्षेत्र

झोटवाड़ा विस्तार: 1 नर्सिंग होम, 1 वाणिज्यिक भूखण्ड

विश्वकर्मा विस्तार: 2 वाणिज्यिक, 3 आवासीय

अपैरल पार्क: 1 वाणिज्यिक

बस्सी: 1 डिस्पेंसरी

कूकस: 2 आवासीय
बगरू विस्तार (द्वितीय चरण): 2 आवासीय, 1 संस्थानिक, 2 वाणिज्यिक

कांट कालवाड़ विस्तार: 2 होटल भूखण्ड

बगरू विस्तार: 1 वाणिज्यिक, 1 नर्सिंग होम

दूदू: 1 वाणिज्यिक

बिंदायका: 2 वाणिज्यिक

सीतापुरा (तृतीय चरण): 4 आवासीय, 5 वाणिज्यिक, 1 संस्थानिक, 1 हॉस्पिटल
रामचंद्रपुरा: 4 वाणिज्यिक भूखण्ड

आवेदन प्रक्रिया और तिथियां

धरोहर राशि जमा करने की तिथि: 26 मई से 9 जून 2025

ऑनलाइन बिडिंग की तिथि: 10 जून से 12 जून 2025

आवेदन रीको की वेबसाइट www.riico.co.in एवं www.riico.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।

राज्य में कुल 379 गैर-औद्योगिक भूखण्ड उपलब्ध

165 वाणिज्यिक

20 अस्पताल, नर्सिंग होम, डिस्पेंसरी

13 होटल

133 आवासीय व ग्रुप हाउसिंग

11 पेट्रोल पंप व सीएनजी स्टेशन

5 स्कूल
21 संस्थानिक भूखण्ड


यह भी पढ़ें

Property Auction: जयपुर में सस्ता मकान लेने का सुनहरा अवसर,आज से अगले तीन दिन मौका,चूक मत जाना

राईजिंग राजस्थान निवेशक भी ले सकते हैं भाग

राईजिंग राजस्थान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के साथ एमओयू निष्पादित करने वाले निवेशक भी इस ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं और अपने प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि प्राप्त कर सकते हैं। रीको द्वारा प्रदान किए जा रहे वाणिज्यिक भूखण्डों पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल, होटल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा, वेयरहाउस, पेट्रोल पंप, वे-ब्रिज आदि गतिविधियाँ संचालित की जा सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि वाणिज्यिक भूखण्डों में कमर्शियल कॉम्पलेक्स, मॉल, होटल, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, वेयर हाउस, पेट्रोल पंप, वे-ब्रिज आदि कार्य किये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Housing Lottery: सस्ती दरों पर मिल रहे JDA के भूखण्ड, बढ़ने लगा लोगों का रुझान, 12 जून आवेदन की अंतिम तिथि

Hindi News / Jaipur / Plots Auction: कमर्शियल और आवासीय प्लॉट्स के लिए 10 से 12 जून तक ई-नीलामी, जानिए पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो