पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र के पास हुआ, जिसमें 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 1 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस हादसे में घायल होने वाले पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र और 2 आम लोग हैं। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को देखने खुद नीचे उतरे। उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। वहां मुख्यमंत्री ने न केवल स्ट्रेचर का प्रबंध करवाया, बल्कि घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में खुद सहयोग किया।
महात्मा गांधी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल पुलिसकर्मियों को जीवन रेखा अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
अक्षय पात्र के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सीएम जयपुर के अक्षय पात्र के पास से सीएम का काफिला गुजर रहा था, तभी अचानक से सामने से एक आर्टिंगा गाड़ी के आने से काफिले की गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद काफिले में शामिल एक बोलेरो डिवाइडर से तो दूसरी पुलिस की गाड़ी बैरिकेडिंग से जा टकराई। इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।