scriptRajasthan Roadways: जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस सेवा, जानें किराया व टाइमिंग | Roadways bus service from Jaipur to Prayagraj Maha Kumbh | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Roadways: जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस सेवा, जानें किराया व टाइमिंग

प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए राजस्थान रोडवेज सीधी बस सेवा उपलब्ध करा रहा है। यह सेवा 26 फरवरी तक चलेगी। जानें किराया व टाइमिंग।

जयपुरJan 16, 2025 / 10:09 pm

Suman Saurabh

Roadways bus service from Jaipur to Prayagraj Maha Kumbh
जयपुर। प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए राजस्थान रोडवेज सीधी बस सेवा उपलब्ध करा रहा है। यह सेवा 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसी, नॉन एसी स्लीपर, सेमी डीलक्स और एक्सप्रेस बसें चलाई जा रही हैं। दोनों बसों का समय अलग-अलग है। सेमी डीलक्स बस जयपुर से रोजाना दोपहर 03:30 बजे रवाना होती है जबकि एक्सप्रेस बस रोजाना सुबह 5 बजे रवाना होती है।

संबंधित खबरें

सुबह 5 बजे चलने वाली ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस का किराया 965 रुपए तय किया गया है। वहीं दूसरी नॉन एसी स्लीपर बस का किराया 1085 रुपए तय किया गया है। इस बस का निर्धारित रूट भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए प्रयागराज तय किया गया है। साथ ही इसमें यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा है, जो https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। श्रद्धालु 0141-2373044 टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Roadways bus service from Jaipur to Prayagraj Maha Kumbh
सेमी डिल्कस (स्लीपर) बस का किराया 1085 रुपए तय किया गया है।
Roadways bus service from Jaipur to Prayagraj Maha Kumbh
एक्सप्रेस बस का किराया 965 रुपए तय किया गया है।

महाकुंभ में जाने के लिए जयपुर होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन

जयपुर होते हुए महाकुंभ के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रेलवे के अनुसार उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) उदयपुर से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात 8:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। प्रयागराज, धनबाद होते हुए यह 21 जनवरी रात 11 बजे धनबाद से रवाना होकर तीसरे दिन रात 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
दूसरी बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 3:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 21 जनवरी को रात 11 बजे बरौनी से रवाना होकर तीसरे दिन रात 2:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Roadways: जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस सेवा, जानें किराया व टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो