scriptमैरिज गार्डन में DJ बजाने और नॉनवेज फेंकने को लेकर मचा हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग, रास्ता जाम करके रख दी ये मांग | Ruckus Over Playing DJ And Throwing Non-Veg Near Temple In MotiDungri Road Jaipur Jam | Patrika News
जयपुर

मैरिज गार्डन में DJ बजाने और नॉनवेज फेंकने को लेकर मचा हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग, रास्ता जाम करके रख दी ये मांग

Ruckus Over Playing DJ And Throwing Non-Veg Near Temple: महिलाओं ने भी प्रदर्शन कर मैरिज गार्डन को बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीच रस्सी लगाकर रास्ता बंद कर दिया और गार्डन संचालक के खिलाफ नारेबाजी की।

जयपुरApr 26, 2025 / 10:06 am

Akshita Deora

Jaipur News: जयपुर के मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने और नॉनवेज अवशेष फेंके जाने को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया।

बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सड़कों पर उतर आए और मोतीडूंगरी रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गार्डन के नजदीक मंदिर होने के बावजूद वहां बार-बार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आयोजनों की अनुमति दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

कोटा में निकली रैली में मुस्लिम युवक ने लगाया राष्ट्र विरोधी नारा, पुलिस थाने लेकर आई तो बोला ‘जुबान फिसल गई थी’

महिलाओं ने भी प्रदर्शन कर मैरिज गार्डन को बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीच रस्सी लगाकर रास्ता बंद कर दिया और गार्डन संचालक के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मोतीडूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि मौके पर नॉनवेज अवशेष फेंके जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

protest

शादी पार्टियों में परोसा जाता है नॉनवेज

स्थानीय निवासी नवल ने बताया कि गार्डन में शादी समारोहों के दौरान देर रात तक डीजे बजता है और नॉनवेज परोसा जाता है। लोगों का आरोप है कि बचा हुआ नॉनवेज सड़क और लोगों के घरों पर फेंक दिया जाता है, जिससे गंदगी फैलती है और धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में भी इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और यहां से इस मैरिज गार्डन को बंद करवाया जाए।

Hindi News / Jaipur / मैरिज गार्डन में DJ बजाने और नॉनवेज फेंकने को लेकर मचा हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग, रास्ता जाम करके रख दी ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो