थाना मगोर्रा के एक गांव से तीन सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस के डर से बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी मां के साथ साली थाने पहुंची और पुलिस को सरेंडर किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साली को कोर्ट में पेश कर दिया। लेकिन जीजा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने साली सहित जीजा की बरामदगी को लेकर छाता के गांव सेही व फरीदाबाद समेत अन्य जीजा के ठिकानों पर दबिश दी थी।
जानकारी के अनुसार मगोर्रा के एक गांव में विगत 30 मार्च की सुबह करीब 10 बजे नामजद जीजा बाइक से अपनी ससुराल पहुंचा था। तो ससुराल में साली और सास मिली। सास दामाद और बेटी को छोड़कर अपने खेत पर काम करने के लिए चली गई। पीड़िता की मां का आरोप है कि नामजद जीजा साली को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। पुलिस नामजद जीजा की तलाश में जुट गई है।