पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया आरोपी
सरुण्ड थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश किया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना के संबंध में मोहनपुरा, कांसली गोरधनपुरा व आसपास के क्षेत्रों में जानकारी की। सूचना संकलन कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर तलाश शुरु की। इसी दौरान संदिग्ध आरोपी रमाकान्त उर्फ गोलू पुत्र अनिल लखेरा (2० ) निवासी कांसली थाना सरुण्ड को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। उसने चोरी की वारदात को एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया गेहूं बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।