scriptSI Recruitment 2021 : एसआई भर्ती 2021 को लेकर बड़ी खबर, अब 1 जुलाई को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई | SI Recruitment 2021: Big news regarding SI Recruitment 2021, now hearing will be held in High Court on July 1 | Patrika News
जयपुर

SI Recruitment 2021 : एसआई भर्ती 2021 को लेकर बड़ी खबर, अब 1 जुलाई को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

एसआई भर्ती 2021 को लेकर असमंजस बरकरार है। भर्ती रद्द होगी या नहीं, राज्य सरकार अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। इस संबंध में आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

जयपुरMay 26, 2025 / 11:51 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan High Court SI Recruitment Exam-2021 Hearing Today

File Picture

जयपुर। एसआई भर्ती 2021 को लेकर असमंजस बरकरार है। भर्ती रद्द होगी या नहीं, राज्य सरकार अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। इस संबंध में आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल विज्ञान शाह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर और समय की मांग की। शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नीति आयोग की बैठक में दिल्ली में व्यस्त थे, जिससे अंतिम निर्णय नहीं हो सका। कोर्ट ने अब इस मामले में एक जुलाई तक का सरकार को समय दिया है।
सरकार की ओर से कोर्ट में बताया कि 20 मई को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री स्तर पर विचार-विमर्श नहीं हो पाया। याचिकाकर्ता पक्ष के वकील हरेन्द्र नील ने सरकार पर टालमटोल का आरोप लगाया है। उधर, आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने भर्ती रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर रैली की।
वहीं एसआई भर्ती को निरस्त करने की मांग को लेकर आरएलपी की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कल जयपुर में भर्ती को रद्द करने और सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर रैली का आयोजन भी किया था।

Hindi News / Jaipur / SI Recruitment 2021 : एसआई भर्ती 2021 को लेकर बड़ी खबर, अब 1 जुलाई को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो