scriptरिश्तों का खून: बहन ने ही पति के साथ मिलकर भाई को उतारा था मौत के घाट, साले के लव मैरिज करने से नाराज था जीजा | Sister With Husband Killed Her Brother In Jaipur Crime News Unhappy With His Love Marriage | Patrika News
जयपुर

रिश्तों का खून: बहन ने ही पति के साथ मिलकर भाई को उतारा था मौत के घाट, साले के लव मैरिज करने से नाराज था जीजा

Sister Killed Her Brother: टक्कर मारने के बाद वह नीचे गिरने के बाद खेत की तरफ भागा तो आरोपियों ने दागा महाराज की ढाणी के पास पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।

जयपुरMar 05, 2025 / 09:23 am

Akshita Deora

Jaipur Crime News: जयपुर के भांकरोटा थाना पुलिस ने कार से बाइक को टक्कर मारने फिर युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में आरोपी जीजा और उसकी पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के शिकार युवक ने मर्जी से शादी कर ली थी। इसी बात से बहन और जीजा उससे नाराज थे। वारदात वाले दिन पैसे के लेन-देन को लेकर भी उनमें झगड़ा हुआ था।

संबंधित खबरें

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि बेगस बगरू निवासी रामलाल (38) पत्नी मोनिका (33) कजोड़ (23) और सुवालाल (36) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि भांकरोटा थाना इलाके में रविवार शाम बिंदायका के बूथावाली गांव निवासी गोवर्धन चौधरी साथी के साथ बाइक से मुकुन्दपुरा रोड पर बासड़ी गांव से जा रहा था। इसी दौरान कार से उसका पीछा कर रहे जीजा रामलाल, गोवर्धन की बहन मोनिका ने साथियों के साथ कार से उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें

Police Raid: अचानक अवैध स्पा सेंटर पर पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, 4 महिलाओं समेत 3 युवक गिरफ्तार

टक्कर मारने के बाद वह नीचे गिरने के बाद खेत की तरफ भागा तो आरोपियों ने दागा महाराज की ढाणी के पास पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल, एसीपी भांकरोटा हेमेन्द्र शर्मा और थानाप्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

17 हजार को लेकर उलझे थे

पुलिस ने बताया कि वारदात वाले दिन गोवर्धन से रामलाल व मोनिका का 30 हजार रुपए को लेकर विवाद हुआ था। उसी दिन गोवर्धन ने उनको 13 हजार रुपए दे दिए थे। बाकी 17 हजार को लेकर दोनों पक्ष फिर उलझ गए थे। बात बढ़ी तो दंपती ने एक राय हो गोवर्धन की खेत में हत्या कर दी। वारदात में कजोड़, सुवालाल को सुपारी देकर लाया गया था या नहीं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / रिश्तों का खून: बहन ने ही पति के साथ मिलकर भाई को उतारा था मौत के घाट, साले के लव मैरिज करने से नाराज था जीजा

ट्रेंडिंग वीडियो