NEET परीक्षा से पहले SOG का बड़ा एक्शन, डिकॉय ऑपरेशन में पकड़ा ठग गिरोह, 3 हिरासत में लिए
एसओजी टीम ने दो दिन दिल्ली, गुड़गांव में ठग गिरोह का पीछा किया। जांच करने में पाया कि तीनों आरोपी नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झूठा झांसा दे रहे थे।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए की मांग करने वाले ठग गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो परीक्षा में सफलता दिलाने का फर्जी वादा कर अभ्यर्थियों से ठगी करने की फिराक में थे।
उधर, एसओजी ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि वह अभ्यर्थी ठगों के झांसे में नहीं आए। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राजगढ़ चुरू निवासी बलवान (27), शेखपुरा करौली निवासी मुकेश मीना (40) और पिलानी झुंझुंनू निवासी हरदास (38) शामिल हैं।
एसओजी टीम ने दो दिन दिल्ली, गुड़गांव में ठग गिरोह का पीछा किया। जांच करने में पाया कि तीनों आरोपी नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झूठा झांसा दे रहे थे। इसके बदले वे 40 लाख रुपए तक की मांग कर रहे थे।
डिकॉय ऑपरेशन से हुआ भंडाफोड़
ठग गिरोह को पकड़ने के लिए एसओजी ने एक डिकॉय ऑपरेशन चलाया। टीम लगातार आरोपी का इंतजार करती रही, लेकिन वह बार-बार समय बदलता रहा। आखिर में यह स्पष्ट हो गया कि उसके पास कोई पेपर नहीं है और वह सिर्फ झूठा आश्वासन देकर अभ्यर्थियों से पैसे ठगना चाहता था।
यह वीडियो भी देखें जांच में सामने आया कि पेपर का आश्वासन देने वाला आरोपी जयपुर का है। दूसरा मेट्रो पुलिस में कांस्टेबल बताया जा रहा है, वो कोटा में किसी से बात कर रहा था। यह सभी लोग समूह बनाकर अभ्यर्थियों से कम पैसे में पेपर दिलवाने का झांसा दे रहे थे, जबकि असल में उनके पास कुछ भी नहीं था।
एसओजी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एसओजी ने आमजन से अपील की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति या गिरोह के झांसे में न आएं, जो पेपर उपलब्ध कराने या परीक्षा में पास करवाने का दावा करते हैं। यदि इस प्रकार की कोई सूचना मिले तो तत्काल एसओजी के हेल्पलाइन नंबर 9530429258 पर सूचना दें।