इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन आवाजाकी के दौरान उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।मुंबई के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 29 मार्च तक (12 ट्रिप) संचालित होगी। यह ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 से 30 मार्च तक (12 ट्रिप) संचालित होगी। यह खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को शाम 7: 05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी।ईदगाह आगरा-बांदीकुई डेमू ट्रेन का जयपुर तक अस्थाई विस्तार, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इन स्टेशनों पर रूकेगी
यह ट्रेन आवाजाही के दौरान बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।यह भी पढ़ें