scriptराजस्थान से गुजरात-मुंबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग | Special train will run from Khatipura to Mumbai and Valsad | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से गुजरात-मुंबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग

Special Train: रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार के चलते खातीपुरा से मुंबई और वलसाड के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

जयपुरMar 01, 2025 / 08:24 am

Anil Prajapat

train
जयपुर। रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार के चलते खातीपुरा से मुंबई और वलसाड के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे लंबी वेटिंग की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियोें के अनुसार 6 मार्च से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल संचालित होगी। यह वलसाड से गुरूवार को दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 8:10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार खातीपुरा(जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को शाम 7:05 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 12 बजे वलसाड पहुंंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन आवाजाकी के दौरान उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मुंबई के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 29 मार्च तक (12 ट्रिप) संचालित होगी। यह ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 से 30 मार्च तक (12 ट्रिप) संचालित होगी। यह खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को शाम 7: 05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

ईदगाह आगरा-बांदीकुई डेमू ट्रेन का जयपुर तक अस्थाई विस्तार, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

इन स्टेशनों पर रूकेगी

यह ट्रेन आवाजाही के दौरान बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।


यह भी पढ़ें

राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, आज इन जगह बारिश का अलर्ट

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से गुजरात-मुंबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो