scriptRajasthan Top News : दिनभर की खबरें एक नजर में… पूर्व विधायक के घर छापे सहित अलग-अलग हादसों में मां-बेटी सहित पांच की मौत | Stir in Rajasthan: Top news of the day at a glance, know the top news so far, five people including mother and daughter died in different incidents including raid at former MLA's house | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Top News : दिनभर की खबरें एक नजर में… पूर्व विधायक के घर छापे सहित अलग-अलग हादसों में मां-बेटी सहित पांच की मौत

ED raid former MLA : राजस्थान में शुक्रवार को दोपहर बारह बजे तक कई घटनाएं हुई हैं। इनमें अलग-अलग हादसों में जहां पांच जनों की मौत के समाचार हैं तो वहीं अलवर जिले में पूर्व विधायक के घर ईडी की कार्रवाई की गई।

जयपुरJan 24, 2025 / 12:36 pm

rajesh dixit

Rajasthan Top news today

Rajasthan Top news today

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को दोपहर बारह बजे तक कई घटनाएं हुई हैं। इनमें अलग-अलग हादसों में जहां पांच जनों की मौत के समाचार हैं तो वहीं अलवर जिले में पूर्व विधायक के घर ईडी की कार्रवाई की गई। इधर उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण हैं तो वहीं राज्य बजट की तैयारियां भी जारी हैं। जानिए शुक्रवार दोपहर बारह तक के प्रमुख घटनाएं।
हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ में सदर थाना इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।

पाली: पाली जिले में देर रात सडक़ हादसा हुआ है। जिले के ढोला गांव के पास ट्रेलर ने जीप को मारी टक्कर। जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई , वहीं दो अन्य लोग गंभीर घायल हुए हैं।
बीकानेर: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सडक़ हादसे में निजी बस और कार में भिड़ंत हो गई। इसमें कार चालक समेत मां- बेटी की मौत हो गई।

उदयपुर: उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह होगा। इसके लिए महाराणा भूपाल स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया गया। एडीजी की निगरानी में तैयारियां परखी गई। प्रोटोकॉल और ड्रेसअप के साथ अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट के पास मिला अचेत मिले अज्ञात शख्स की मौत हो गई। उसे अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित । पुलिस शख्स की शिनाख्त में जुटी हुई है।

जयपुर : जयपुर में एचएमपीवी वायरस की एंट्री की सूचना सामने आई है। दो मरीजों में वायरस की पुष्टि हो गई है। प्रदेश में इस वायरस के अब तक 3 केस मिले हैंं। अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक ने की पुष्टि की है।
जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 से होगा। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र होगा शुरू। सरकार 19 फरवरी को पेश करेगी बजट।

अलवर: पूर्व विधायक के आवास पर ईडी की रेड पड़ी है। पूर्व विधायक बलजीत यादव के घर सर्च की। ईडी की जयपुर,दौसा,अलवर में छापेमारी की है। दस से ज्यादा ठिकानों पर चल रही सर्च अभियान जारी है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Top News : दिनभर की खबरें एक नजर में… पूर्व विधायक के घर छापे सहित अलग-अलग हादसों में मां-बेटी सहित पांच की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो