scriptRajasthan Weather : राजस्थान के 16 जिलों में आंधी व बारिश की चेतावनी, 7 मई तक के लिए ये अलर्ट हुआ जारी | Storm and rain warning in 16 districts of Rajasthan from tomorrow, this alert has been issued till 7 May | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान के 16 जिलों में आंधी व बारिश की चेतावनी, 7 मई तक के लिए ये अलर्ट हुआ जारी

Weather Warning : राजस्थान में मौसम में बदलाव लगातार जारी है। भीषण गर्मी के बीच अब कई जिलों में एक मई से आंधी व बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरApr 30, 2025 / 09:28 am

Manish Chaturvedi

Weather Update: IMD ने जारी की तूफान और बारिश की चेतावनी, 1 से 5 मई तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, मिलेगी राहत
Weather News : राजस्थान में मौसम में बदलाव लगातार जारी है। भीषण गर्मी के बीच अब कई जिलों में एक मई से आंधी व बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को 16 जिलों में आंधी व बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
इसके अलावा प्रदेश में आज चार जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाड़मेर व जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कल जोधपुर संभाग में लू का प्रकोप सबसे अधिक रहा। वहीं तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 30 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

सात मई तक ऐसे रहेगा Weather…

— एक मई को जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हवाओं की गति 40-50 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है।
— 2 और 3 मई को मौसम और भी सक्रिय हो सकता है। कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर में तेज आंधी (50-60 किमी/घंटा) और बारिश के आसार हैं।

— 4 से 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान के 16 जिलों में आंधी व बारिश की चेतावनी, 7 मई तक के लिए ये अलर्ट हुआ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो