scriptपाइपलाइन से रसोई तक गैस पहुंचाने के लिए सरकार देगी जमीन | Patrika News
जयपुर

पाइपलाइन से रसोई तक गैस पहुंचाने के लिए सरकार देगी जमीन

शहरों में घर-घर पाइपलाइन से रसोई गैस पहुंचाने के लिए गैस डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार अब जमीन का आवंटन करेगी। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भूमि आवंटन नीति में बदलाव किया गया है। सिटी गैस स्टेशन, सीएनजी स्टेशन, डी-कम्प्रेशन यूनिट के लिए विकास प्राधिकरण व नगरीय निकाय जमीन का आवंटन कर सकेंगे।

जयपुरMar 03, 2025 / 06:33 pm

GAURAV JAIN

भूमि आवंटन नीति में जोड़ा प्रावधान: गैस डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होगा जमीन आवंटन

हर शहर में डवलप होगा सिटी गैस स्टेशन, सीएनजी स्टेशन और डी-कम्प्रेशन यूनिट

जयपुर. शहरों में घर-घर पाइपलाइन से रसोई गैस पहुंचाने के लिए गैस डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार अब जमीन का आवंटन करेगी। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भूमि आवंटन नीति में बदलाव किया गया है। सिटी गैस स्टेशन, सीएनजी स्टेशन, डी-कम्प्रेशन यूनिट के लिए विकास प्राधिकरण व नगरीय निकाय जमीन का आवंटन कर सकेंगे। सरकार ने इसे वृहद जनहित मानते हुए नीति में नए प्रावधान जोड़े हैं। डी-कम्प्रेशन यूनिट के लिए न्यूनतम 300 वर्गमीटर जमीन वार्षिक किराए पर भी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसमें भूमिगत पाइपलाइन नेटवर्क भी शामिल है। कई कंपनियां लगातार इसकी मांग करती रही हैं।
इन शहरों में बिछा रहे 2 हजार किमी लंबी पाइपलाइन

राज्य में जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी, अजमेर और पाली में घरेलू गैस की पाइपलाइन बिछाई जा रही हैं। इस दौरान 2 हजार किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए संबंधित सीजीडी संस्थाएं काम कर रही हैं। घरेलू के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पाइपलाइन से गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी पर जोर

रीको के नए बनने वाले पार्कों में सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी के लिए भूमि और सुविधाएं उपलब्ध कराने पर प्लान चल रहा है। प्रदेश में सीजीडी का कार्य अलग-अलग क्षेत्रों में 13 संस्थाएं कर रही हैं। अब तक पाइपलाइन से करीब 3.11 लाख घरेलू गैस कनेक्शन और 465 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। साथ ही 365 सीएनजी स्टेशनों के माध्यमों से वाहनों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है।
पाइपलाइन से आने वाली गैस से फायदे

-पीएनजी इस्तेमाल करने में आसान

-24 घंटे गैस सप्लाई

-पोस्टपेड बिलिंग, यानी एडवांस नहीं देना होता है। बिलिंग दो महीने में एक बार की जाती है।
-पीएनजी गैस इकोफ्रेंडली है

Hindi News / Jaipur / पाइपलाइन से रसोई तक गैस पहुंचाने के लिए सरकार देगी जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो