इन शहरों में बिछा रहे 2 हजार किमी लंबी पाइपलाइन राज्य में जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी, अजमेर और पाली में घरेलू गैस की पाइपलाइन बिछाई जा रही हैं। इस दौरान 2 हजार किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए संबंधित सीजीडी संस्थाएं काम कर रही हैं। घरेलू के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पाइपलाइन से गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी पर जोर रीको के नए बनने वाले पार्कों में सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी के लिए भूमि और सुविधाएं उपलब्ध कराने पर प्लान चल रहा है। प्रदेश में सीजीडी का कार्य अलग-अलग क्षेत्रों में 13 संस्थाएं कर रही हैं। अब तक पाइपलाइन से करीब 3.11 लाख घरेलू गैस कनेक्शन और 465 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। साथ ही 365 सीएनजी स्टेशनों के माध्यमों से वाहनों को गैस उपलब्ध कराई जा रही है।
पाइपलाइन से आने वाली गैस से फायदे -पीएनजी इस्तेमाल करने में आसान -24 घंटे गैस सप्लाई -पोस्टपेड बिलिंग, यानी एडवांस नहीं देना होता है। बिलिंग दो महीने में एक बार की जाती है।
-पीएनजी गैस इकोफ्रेंडली है