scriptराजस्थान में आज से नए साल तक आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, राजकीय मनोरंजन पर रोक, जानें कारण | The national flag will be flown at half-mast in Rajasthan from today till the new year; know the reason behind the entertainment programme | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आज से नए साल तक आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, राजकीय मनोरंजन पर रोक, जानें कारण

राजस्थान में आज से नए साल की पहली तारीख यानी एक जनवरी तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। पूरे राजस्थान में सात दिन का राजकीय शोक की घोषणा राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को की है।

जयपुरDec 27, 2024 / 03:49 pm

rajesh dixit


जयपुर। राजस्थान में आज से नए साल की पहली तारीख यानी एक जनवरी तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। पूरे राजस्थान में सात दिन का राजकीय शोक की घोषणा राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को की है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान में 7 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

राजस्थान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। स्वर्गीय मनमोहन सिंह के सम्मान में रा’य में 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी 2025 तक सात दिन के राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा किसी भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हो गया था। भारत सरकार द्वारा स्व. डॉ. मनमोहन सिंह को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के दिन सभी राजनयिक मिशनों एवं विदेशों में भी उ‘चायोगों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में आज से नए साल तक आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, राजकीय मनोरंजन पर रोक, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो