scriptJaipur Hit And Run : बेकाबू कार से तीन मौतों के बाद मचा कोहराम, आक्रोशित लोग कर रहे है पुलिस थाने का घेराव, ये कर रहे है मांगें | There is chaos after three deaths due to an uncontrolled car, angry people are gheraoing the police station, making these demands | Patrika News
जयपुर

Jaipur Hit And Run : बेकाबू कार से तीन मौतों के बाद मचा कोहराम, आक्रोशित लोग कर रहे है पुलिस थाने का घेराव, ये कर रहे है मांगें

नाहरगढ़ इलाके में रात में एक बेकाबू कार ने कहर बरपाया।

जयपुरApr 08, 2025 / 09:28 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। नाहरगढ़ इलाके में रात में एक बेकाबू कार ने कहर बरपाया। बेकाबू कार ने 9 लोगों को तेज स्पीड में चपेट में ले लिया। जिसके चलते रात से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी छह गंभीर घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। इधर घटना के बाद से ही माहौल गरमा गया है। नाहरगढ़ पुलिस थाने के बाहर भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया है।
दर्दनाक हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। थाने के बाहर लोगों की ओर से पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। आस पास के सभी पुलिस थानों का जाप्ता लगाया गया है। ताकी कानून व्यवस्था प्रभावित बनी रहें।
आक्रोशित लोगों की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक पीड़ित परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि जब उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी। तब विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
अब तक तीन जनों की मौत…

दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रात में नाहरगढ़ रोड निवासी ममता कंवर (50), लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) की मौत हो गई थी। आज सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) की मौत हो गई। वहीं नाहरगढ़ रोड निवासी मोनेश सोनी (28), मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44) , संतोषी माता मंदिर के पास निवासी दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) का गंभीर हालत में इलाज जारी है। एसमएएस अस्पताल में परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो रहा है। वहीं पुलिस की ओर से आज मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी..

पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास आरोपी ड्राइवर ने पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया। आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रहीं है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Hit And Run : बेकाबू कार से तीन मौतों के बाद मचा कोहराम, आक्रोशित लोग कर रहे है पुलिस थाने का घेराव, ये कर रहे है मांगें

ट्रेंडिंग वीडियो