Triveni River : कभी उफान पर थी त्रिवेणी, अब दिनों-दिन इस रफ्तार से घट रही, जानें अब त्रिवेणी की चाल
Triveni Flow Decline : त्रिवेणी का बहाव थमा, बीसलपुर बांध में अब धीमी पड़ रही जल आवक, 8 मीटर से गिरकर 2.90 पर आई त्रिवेणी, बीसलपुर बांध की रफ्तार भी धीमी, बारिश थमी तो रुका जल प्रवाह, बीसलपुर में अब कम बढ़ रहा गेज।
तेज बहाव से बह रही त्रिवेणी नदी, जिसका कारण मंदिर डूब गया। फोटो-पत्रिका।
Bisalpur Dam Water Level Update : जयपुर। बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक लगातार धीमी पड़ गई है। दो जुलाई तो जहां त्रिवेणी आठ मीटर गेज के साथ बही थी,वहीं अब सात जुलाई को इसका गेज घटकर 2.90 मीटर रह गया है। इस कारण अब बांध में का गेज अब कम बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह राजस्थान में मानसून जबरदस्त मेहरबान था। भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नदियों में उफान आ गया है। दो जुलाई शाम सात बजे तको बीसलपुर बांध में आने वाली त्रिवेणी का जलस्तर बढकर आठ मीटर तक पहुंच गया। इसके बाद तीन दिन तक त्रिवेणी में अच्छा बहाव रहा। इसका असर यह रहा कि बीसलपुर बांध का गेज जहां 2 जुलाई312. 64 आरएल मीटर था,वहीं दो तीन दिन में 5 जुलाई-313.65 आरएल मीटर तक पहुंच गया। इन तीन दिनों में एक आरएल मीटर पानी आ गया। इससे जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों में करीब दो माह से अधिक पानी के पानी का जुगाड़ हो गया।