scriptराजस्थान में फार्म पौंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा, परिवार में मचा कोहराम | two Friends died due to drowning in farm pond in Ajitgarh Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में फार्म पौंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा, परिवार में मचा कोहराम

अजीतगढ़ के ग्राम किशोरपुरा की ढाणी में बुधवार को खेत में बने कृषि पौंड में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर नायब तहसीलदार झुंडाराम, अजीतगढ़ सीओ उमेश गुप्ता, थाना प्रभारी मुकेश सेपट मय जाप्ता मौके पर पहुंचा।

जयपुरDec 25, 2024 / 05:20 pm

Kamlesh Sharma

farm-pond
जयपुर। अजीतगढ़ के ग्राम किशोरपुरा की ढाणी में बुधवार को खेत में बने कृषि पौंड में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर नायब तहसीलदार झुंडाराम, अजीतगढ़ सीओ उमेश गुप्ता, थाना प्रभारी मुकेश सेपट मय जाप्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को निकालकर अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घर-परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

संबंधित खबरें

नायब तहसीलदार झुंडाराम ने बताया कि अजीतगढ़ के ग्राम किशोरपुरा की ढाणी कारेलवाली में जयराम जाट के खेत में कृषि पौंड बना हुआ है। पौंड के पास विकास (14) पुत्र जयराम व भानीपुरा रायपुर जागीर निवासी उसका दोस्त प्रकाश (13) पुत्र श्यामलाल यादव खेल रहे थे। अचानक पैर फिसलने से विकास पौंड में गिर गया। उसको बचाने के लिए दोस्त प्रकाश भी उसमें कूद गया। करीब 15 फिट गहरे पौंड में 10 फिट तक पानी भरा हुआ था।
यह भी पढ़ें

फार्म पोंड में डूबने से दो बच्चे की मौत, मचा कोहराम, एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार

बच्चे ने नहीं दिखे तो परिजनों में मचाया हल्ला

परिजनों को बच्चे नहीं देखे तो हल्ला किया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पौंड से बच्चों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर नायब तहसीलदार झुंडाराम, अजीतगढ़ सीओ उमेश गुप्ता, थाना प्रभारी मुकेश सेपट मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला। तुरंत दोनों को अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल में ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

फार्म पौंड में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

दो घरों के बुझे चिराग

दो मासूम बच्चों की मौत से दो घरों के चिराग बुझ गए। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के ही परिवार खेती व मजदूर का कार्य करते है। प्रकाश का परिवार भी किशोरपुरा में खेती करते है। दोनों बच्चों में गहरी दोस्ती थी और साथ साथ ही रहते थे। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को राज्य सरकार की नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में फार्म पौंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो