प्रवेश संयोजक प्रो. रामअवतार शर्मा ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होंगे। आवेदन के समय छात्रों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, आगे और पीछे दोनों तरफ की अपलोड करनी अनिवार्य होगी। बिना दस्तावेज अपलोड किए गए फॉर्म अमान्य माने जाएंगे।
प्रो. शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यार्थियों की एबीसी (अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स) आईडी नहीं बनी है, वे आवेदन से पहले इसे अवश्य बनवा लें। साथ ही छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार से लिंक मोबाइल नंबर सक्रिय स्थिति में हो, ताकि ओटीपी व अन्य अपडेट समय पर मिल सकें।
📌 जरूरी बातें:
- • आवेदन प्रारंभ: 28 मई 2025
- • अंतिम तिथि: 8 जून 2025
- • दस्तावेज़: आगे-पीछे की स्कैन कॉपी अनिवार्य
- • एबीसी आईडी और आधार लिंक मोबाइल आवश्यक
नोट: विस्तृत जानकारी और आवेदन लिंक के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।