scriptUG Admission: राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए 28 मई से 8 जून तक कर सकेंगे अप्लाई | UG Admission: Applications for undergraduate admission in Rajasthan University will start from May 28, you can apply till June 8 | Patrika News
जयपुर

UG Admission: राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए 28 मई से 8 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

RU College Admission: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जारी की अहम गाइडलाइन, ये शर्तें पूरी नहीं कीं तो नहीं मिलेगा दाखिला, स्नातक कोर्स में प्रवेश का रास्ता खुला, पर क्या आपके पास हैं ये जरूरी दस्तावेज़।

जयपुरMay 26, 2025 / 12:28 pm

rajesh dixit

Rajasthan University UG Admission 2025: जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में स्नातक (UG) स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 मई 2025 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 8 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
प्रवेश संयोजक प्रो. रामअवतार शर्मा ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होंगे। आवेदन के समय छात्रों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, आगे और पीछे दोनों तरफ की अपलोड करनी अनिवार्य होगी। बिना दस्तावेज अपलोड किए गए फॉर्म अमान्य माने जाएंगे।
प्रो. शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यार्थियों की एबीसी (अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स) आईडी नहीं बनी है, वे आवेदन से पहले इसे अवश्य बनवा लें। साथ ही छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार से लिंक मोबाइल नंबर सक्रिय स्थिति में हो, ताकि ओटीपी व अन्य अपडेट समय पर मिल सकें।

यह भी पढ़ें

MBA में करियर बनाना चाहते हैं तो राजस्थान यूनिवर्सिटी दे रहा सुनहरा अवसर, आवेदन की तिथि अब 30 मई तक

📌 जरूरी बातें:

  • आवेदन प्रारंभ: 28 मई 2025
  • अंतिम तिथि: 8 जून 2025
  • दस्तावेज़: आगे-पीछे की स्कैन कॉपी अनिवार्य
  • एबीसी आईडी और आधार लिंक मोबाइल आवश्यक
नोट: विस्तृत जानकारी और आवेदन लिंक के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Hindi News / Jaipur / UG Admission: राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए 28 मई से 8 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो