scriptUnion Budget 2025-26: राजस्थान के किसानों और बेरोजगारों के लिए आ गई खुशखबरी, जानें क्या मिला बड़ा फायदा | Union Budget 2025-26 Highlights And Good News For Rajasthan Farmers And Youth | Patrika News
जयपुर

Union Budget 2025-26: राजस्थान के किसानों और बेरोजगारों के लिए आ गई खुशखबरी, जानें क्या मिला बड़ा फायदा

Budget 2025 Highlights: लिथियम-आयन बैटरी व जिंक आदि खनिजों के अपशिष्ट व अवशिष्ट को बेसिक कस्टम ड्यूटी से मुक्त करने और एमएसएमई को राहत से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।

जयपुरFeb 02, 2025 / 07:12 am

Akshita Deora

Good News: वर्ष 2025-26 में करों में हिस्सेदारी के रूप में केंद्र से प्रदेश को 8,168 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। आर्थिक सेहत में सुधार के लिए राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपए का 50 वर्षीय ब्याजमुक्त ऋण पैकेज, ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए आधा प्रतिशत ज्यादा ऋण लेने की छूट व जल जीवन मिशन (जेजेएम) की समयावधि बढ़ाने की प्रदेश की मांग भी पूरी हो गई। वर्ष 2025-26 में 85,716 करोड़ रुपए और मौजूदा वित्तीय में करीब 77,547 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है।

स्कूल-पीएचसी तक ब्रॉडबैंड


ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों व पीएचसी को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ने और जिला अस्पतालों में कैंसर उपचार के डे केयर सेंटर स्थापित होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें

बजट में राजस्थान के लिए हुई बड़ी घोषणा, जानें और क्या-क्या मिला?

बढे़ंगे रोजगार के अवसर

जेजेएम 2028 तक बढ़ाए जाने से वंचित गांवों तक पानी पहुंच सकेगा। आधा फीसदी ऋण अधिक लेने के लिए सरकार पर विद्युत कंपनियों की स्थिति में सुधार का भी दवाब रहेगा। लिथियम-आयन बैटरी व जिंक आदि खनिजों के अपशिष्ट व अवशिष्ट को बेसिक कस्टम ड्यूटी से मुक्त करने और एमएसएमई को राहत से रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाए जाने से कृषि उत्पादन बढ़ने व गोदामों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इससे राजस्थान को लाभ मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Union Budget 2025-26: राजस्थान के किसानों और बेरोजगारों के लिए आ गई खुशखबरी, जानें क्या मिला बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो