scriptJD Vance Jaipur Visit : अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा से जयपुर में आज 8 घंटे ट्रैफिक रहेगा बाधित, जानें किन रास्तों पर होगी दिक्कत | US Vice President JD Vance Visit Jaipur Traffic Disrupt in 8 hours Today know which Roads will Face Problems | Patrika News
जयपुर

JD Vance Jaipur Visit : अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा से जयपुर में आज 8 घंटे ट्रैफिक रहेगा बाधित, जानें किन रास्तों पर होगी दिक्कत

JD Vance Jaipur Visit : अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर आगमन पर मंगलवार को शहर में कई मार्गों पर 8 घंटे तक यातायात बाधित रहेगा। सुबह 8.15 से शाम 4 बजे तक जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक बंद रहेगा। जानें किन रास्तों पर होगी दिक्कत।

जयपुरApr 22, 2025 / 09:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

US Vice President JD Vance Visit Jaipur Traffic Disrupt in 8 hours Today know which Roads will Face Problems
JD Vance Jaipur Visit : अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर आगमन पर मंगलवार को शहर में कई मार्गों पर 8 घंटे तक यातायात बाधित रहेगा। पुलिस मंगलवार सुबह 8.15 से शाम 4 बजे तक इन मार्गों पर जरूरत के मुताबिक यातायात बंद रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए समानांतर मार्गों का उपयोग करें। स्कूली बच्चों को भी छुट्टी के समय दिक्कत हो सकती है।

संबंधित खबरें

ये मार्ग रहेंगे बाधित

अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की वजह से भवानी सिंह रोड स्थित पोलो सर्कल, रामबाग चौराहा, जेएलएन मार्ग पर ओटीएस चौराहा से रामनिवास बाग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक, ओटीएस चौराहा से केन्द्रीय विद्यालय नंबर तीन तिराहा तक यातायात को सुबह 8.15 से शाम 4 बजे तक आवश्यकता पड़ने पर समानांतर मार्ग टोंक रोड, झालाना बाइपास, जवाहर नगर बाइपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, एमआइ रोड, गोविंद मार्ग, मोती डूंगरी रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, दिल्ली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

यहां वाहन निषेध रहेंगे

उक्त मार्गों पर हल्के भार वाहक वाहन, बस/ मिनी बस, धीमी गति से चलने वाले वाहनों का संचालन वीवीआइपी के आवागमन के दौरान निषेध रहेगा। इमरजेंसी वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से रहेगा।
यह भी पढ़ें

JD Vance Jaipur Visit : अमरीका के उपराष्ट्रपति की यात्रा को यादगार बनाएगी राजस्थान सरकार, जानें क्या होगा खास

यहां पार्किंग निषेध

जेएलएन मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक मंगलवार को वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव हो सकते हैं निरस्त, कलक्टरों को जारी किए गए निर्देश, जानें क्यों

नो-ट्रैफिक जोन

ओटीएस चौराहा से केवी- तीन तिराहा तक का क्षेत्र नो-ट्रैफिक जोन रखा जाएगा।

Hindi News / Jaipur / JD Vance Jaipur Visit : अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा से जयपुर में आज 8 घंटे ट्रैफिक रहेगा बाधित, जानें किन रास्तों पर होगी दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो