राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट
जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल कहते हैं, वर्तमान में भारत से अमरीका जा रही ज्वैलरी पर करीब 10 फीसदी बेस टैरिफ है। अगर यह घटा तो राजस्थान की इकोनॉमी में सीधा 30-35 फीसदी तक की ग्रोथ संभव है। कारीगरों को भी काम मिलेगा और रोजगार बढ़ेगा।गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष रक्षित पोद्दार के अनुसार, अमरीका ने बांग्लादेश पर 35 फीसदी और वियतनाम पर 20 फीसदी टैरिफ लगा रखा है। अगर भारत पर इससे कम टैरिफ लागू होता है, तो अमरीकी मार्केट में भारतीय गारमेंट की कीमतें प्रतिस्पर्धियों से कम होंगी। इसका सीधा फायदा राजस्थान के गारमेंट एक्सपोर्टर्स को मिलेगा।

हैंडीक्राफ्ट और रत्न एक्सपोर्ट को भी जीवन
जयपुर के हैंडीक्राफ्ट और रत्नाभूषण निर्यातकों को भी इस डील से राहत की आस है। जस (जयपुर एसोसिएशन शो) के कन्वीनर अशोक माहेश्वरी ने बताया, ट्रंप प्रशासन की ओर से बढ़ाए गए टैरिफ के बाद जयपुर का एक्सपोर्ट प्रभावित हुआ था। अगर नई डील में भारत को प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले कम टैरिफ मिलता है, तो जयपुर के एक्सपोर्ट को नया जीवन मिलेगा।