scriptMuhana Mandi : सावन में बैंगन हो रहा महंगा, बारीक मिर्ची और टिंडे के दाम ऊपर | Muhana Mandi: Brinjal is getting expensive in the month of Saavan, the price of fine chilli and tinda is up | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi : सावन में बैंगन हो रहा महंगा, बारीक मिर्ची और टिंडे के दाम ऊपर

बारिश के सीजन में मुहाना थोक मंडी में स​ब्जियां लगातार महंगी हो रही है। आज बैंगन के दाम उछल कर 40 रुपए प्रति किलो थोक में बिका। वहीं बारीक मिर्च, टिंडा और गवार फली, ​शिमला मिर्च, टमाटर और अन्य स​ब्जियों के दाम पहले ही ऊपर चल रहे हैं।

जयपुरJul 12, 2025 / 03:06 pm

Mohan Murari

– गवार फली, ​शिमला मिर्च और अन्य स​ब्जियों के दाम भी उछले

जयपुर। बारिश के सीजन में मुहाना थोक मंडी में स​ब्जियां लगातार महंगी हो रही है। आज बैंगन के दाम उछल कर 40 रुपए प्रति किलो थोक में बिका। वहीं बारीक मिर्च, टिंडा और गवार फली, ​शिमला मिर्च, टमाटर और अन्य स​ब्जियों के दाम पहले ही ऊपर चल रहे हैं। दूसरी ओर मुहाना मंडी ​िस्थत आलू प्याज मंडी में आलू-प्याज और लहसुन के दाम लगातार नीचे बने हुए हैं। मंडी अध्यक्ष ने बताया आज मंडी में आलू 8 से 13 रुपए तो प्याज 8 से 19 रुपए और लहसुन 30 से 80 रुपए प्रति किलो थोक में बिका। उन्होंने बताया, इस बार आलू-प्याज की बंपर पैदावार हुई है। इस कारण दाम लगातार नीचे बने हुए हैं। मुहाना थोक मंडी में आज भाव इस प्रकार रहे।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 30 से 32 रुपए

मिर्ची 50 से 60 रुपए

बारीक मिर्च 70 से 85 रुपए

फूल गोभी 30 से 40 रुपए

पत्ता गोभी 22 से 24 रुपए
करेला 40 से 45 रुपए

शिमला मिर्च 70 से 75 रुपए

नींबू 20 से 22 रुपए

लोकी 16 से 20 रुपए

भिंडी 20 से 30 रुपए

अदरक 34 से 35 रुपए
गवार फली 80 से 90 रुपए

बैंगन 20 से 40 रुपए

कद्दू 7 से 10 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 8 से 20 रुपए

तुरई 25 से 30 रुपए

अरबी 23 से 25 रुपए
टिंडा 100 से 110 रुपए

कैरी 18 से 40 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

————————————————-

आलू हो रहा सस्ता

आलू 8 से 13 रुपए
प्याज लोकल 8 से 13 रुपए

प्याज एमपी 12 से 15 रुपए

प्याज नासिक 16 से 19 रुपए

लहसुन 30 से 80 रुपए

– शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : सावन में बैंगन हो रहा महंगा, बारीक मिर्ची और टिंडे के दाम ऊपर

ट्रेंडिंग वीडियो