scriptWeather News: राजस्थान में बॉर्डर के शहरों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, चलने लगी हीटवेव | WeaHeatwave started in Rajasthan, embers rained in the day in border cities | Patrika News
जयपुर

Weather News: राजस्थान में बॉर्डर के शहरों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, चलने लगी हीटवेव

राजस्थान में अंधड़ बारिश के बाद अब हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। पश्चिम के सीमावर्ती ​शहरों में अगले 3 दिन भीषण लू चलने की मौसम विभाग ने जताई आशंका, दिन का तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है।

जयपुरMay 15, 2025 / 11:38 am

anand yadav

Heatwave alert in Rajasthan

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के साथ ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राज्य में पश्चिमी सीमावर्ती जिलों में दिन में आसमान से आग बरसने लगी है, वहीं रात में भी अब पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज होने पर लू का असर महसूस होने लगा है। बुधवार को सीमावर्ती 5 जिलों में हीटवेव चलने पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है। श्रीगंगानगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से 3.4 डिग्री अधिक दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।
श्रीगंगानगर जिले में अगले तीन दिन हीटवेव का अलर्ट

रात में भी उछला पारा

बीती रात फलोदी में सर्वाधिक न्यूतनम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में भी रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। अधिकांश जिलों में रात में पारा औसत से ज्यादा दर्ज हुआ है। हालांकि बुधवार को श्रीगंगानगर के अलावा अन्य जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य रहा लेकिन गुरूवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी की आशंका मौसम विभाग जता रहा है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सुबह 11.30 बजे का तापमान

अगले 3 दिन गर्मी, फिर पलटेगा मौसम

मौसम विभाग ने राज्य के बॉर्डर वाले शहरों में अगले 3 दिन हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। दिन में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है। वहीं 17 और 18 मई को कई शहरों में तेज अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बॉर्डर के शहरों में दिन व रात का तापमान डिग्री सेल्सि. में
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
श्रीगंगानगर45.128.8
बाड़मेर43.429.6
जैसलमेर43.428.0
फलोदी42.632.2
जोधपुर41.628.2
यह भी पढ़ें
Weather News:

नौतपा में तीव्र-पर्याप्त वर्षा के संकेत, फसलों को मिलेगी संजीवनी, जानें 9 दिन कैसे रहेंगे गर्मी के तेवर

Hindi News / Jaipur / Weather News: राजस्थान में बॉर्डर के शहरों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, चलने लगी हीटवेव

ट्रेंडिंग वीडियो