सैनी ने बताया कि जयपुर ग्रेटर क्षेत्र में वैध रूप से केवल 269 पान बूथ को लाइसेंस दिया गया है। लेकिन वर्तमान में पूरे जयपुर के क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से पान बूथ थड़ियों का संचालन हो रहा है। इनको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। जिस पर समिति में निर्णय लिया गया की वृहद स्तर पर अभियान चलाकर ऐसे पान बूथ व थड़ियों को हटाया जाएगा। इसके अन्य प्रस्ताव मैरिज गार्डन ,होटल रेस्टोरेंट ट्रेड लाइसेंस ,पार्किंग स्थल व रामलीला मैदान मेला स्थान जैसे एजेंडो पर भी चर्चा की गई।
समिति सदस्य कविराज सेठी ने पिछली बैठक ग्रीन कियोस्क (ऑर्गेनिक ज्यूस) के आवंटन में प्रस्ताव रखा गया, जिस पर निर्णय लेते हुए जयपुर के जवाहर सर्किल में सिटी पार्क के बाहर अब यह कियोस्क लगाए जाएंगे के संबंध में निर्णय पारित किया गया। बैठक में समिति के सदस्य राधेश्याम बोहरा, कविराज सेठी, गुरु कैलाश नारायण शर्मा, राजेन्द्र खरबास, समिति सचिव व राजस्व अधिकारी गीता करनानी, स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि कांकरिया व सभी जोनों के राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे।