scriptWeather Alert 13 July: अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन 5 जिलों में होगी झमाझम, ओरेंज अलर्ट जारी | weaIn the next three hours, there will be heavy rain in these five districts of Rajasthan, Meteorological Department has issued Orange Alert | Patrika News
जयपुर

Weather Alert 13 July: अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन 5 जिलों में होगी झमाझम, ओरेंज अलर्ट जारी

Rajasthan weather: मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी व अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में 13 जुलाई को कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व कोटा संभाग में आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 14 व 15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (205 एमएम)
से अधिक होने की प्रबल संभावना है।

जयपुरJul 13, 2025 / 08:42 pm

rajesh dixit

Rajasthan weather alert

फाइल फोटो- पत्रिका

Rajasthan Weather Today: जयपुर। राजस्थान में मानसून इस समय पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आगामी तीन-चार दिन तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में भारी तो कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इस बीच मौसम विभाग ने 13 जुलाई को शाम साढे सात बजे आगामी तीन घंटे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत इन श्रीगंगानगर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौडगढ़़ व राजसमंद जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है
इसके अलावा 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर, दौसा, अलवर , भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, अजमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़,चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां,कोटा, टोंक, झालावाड़, पाली, ं में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rajasthan Weather

राजस्थान में अगले तीन दिन रहेगा रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी व अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में 13 जुलाई को कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व कोटा संभाग में आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 14 व 15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (205 एमएम)
से अधिक होने की प्रबल संभावना है।
इसके अलावा 13 व 14 जुलाई को ही जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर संभाग में 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश, 14 व 15 जुलाई को जोधपुर संभाग के कुछ भागो में भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
Red Alert in Rajasthan :

Hindi News / Jaipur / Weather Alert 13 July: अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन 5 जिलों में होगी झमाझम, ओरेंज अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो