
राजस्थान में अगले तीन दिन रहेगा रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी व अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में 13 जुलाई को कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व कोटा संभाग में आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 14 व 15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (205 एमएम)से अधिक होने की प्रबल संभावना है।
इसके अलावा 13 व 14 जुलाई को ही जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर संभाग में 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश, 14 व 15 जुलाई को जोधपुर संभाग के कुछ भागो में भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
