scriptWeather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, अगले तीन घंटों में बिजली, आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी | Weather alert: Yellow alert issued by Meteorological Department, weather may change in Rajasthan in the next three hours | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, अगले तीन घंटों में बिजली, आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी

weather forecast: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटों में तेज़ हवाएं, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

जयपुरMay 18, 2025 / 04:26 pm

rajesh dixit

CG Weather Alert
IMD warning in Rajasthan: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र द्वारा आज यानी 18 मई को दोपहर 3 बजे जारी की गई तात्कालिक चेतावनी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर मौसम में अचानक बदलाव की संभावना जताई गई है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
चेतावनी में बताया गया है कि अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारा, कोटा, झालावाड़ सहित आस-पास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की वर्षा तथा तेज़ हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बिजली गिरने या तेज़ आंधी के दौरान खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित स्थानों पर रख दें और मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें

IMD Forecast: मानसून ने दी दस्तक, दक्षिण भारत में जल्द पहुंचेगा, राजस्थान में 25 जून तक उम्मीद !

इस चेतावनी का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके। विभाग ने ताज़ा जानकारी के लिए https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।
IMD Jaipur update
जयपुर मौसम केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम की निगरानी लगातार की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की चेतावनियां भी जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें

Heatwave in Rajasthan: इन जिलों में अगले 5 दिन लू का कहर,गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, अगले तीन घंटों में बिजली, आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो