Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, अगले तीन घंटों में बिजली, आंधी और तेज़ हवाओं की चेतावनी
weather forecast: राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटों में तेज़ हवाएं, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
IMD warning in Rajasthan: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र द्वारा आज यानी 18 मई को दोपहर 3 बजे जारी की गई तात्कालिक चेतावनी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर मौसम में अचानक बदलाव की संभावना जताई गई है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
चेतावनी में बताया गया है कि अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारा, कोटा, झालावाड़ सहित आस-पास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की वर्षा तथा तेज़ हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बिजली गिरने या तेज़ आंधी के दौरान खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित स्थानों पर रख दें और मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें।
इस चेतावनी का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके। विभाग ने ताज़ा जानकारी के लिए https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।
जयपुर मौसम केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम की निगरानी लगातार की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की चेतावनियां भी जारी की जाएंगी।