scriptWeather News : राजस्थान के इन 9 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में लू को लेकर अलर्ट | Weather News: Storm and rain warning in these 9 districts of Rajasthan today, heat wave alert issued in 4 districts | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान के इन 9 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में लू को लेकर अलर्ट

आज 9 जिलों में आंधी—बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चार जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

जयपुरMay 17, 2025 / 09:52 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan Weather
राजस्थान में मौसम में बदलाव जारी है। आज 9 जिलों में आंधी—बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चार जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 20 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें

INDIA-PAKISTAN सीजफायर के बाद PM मोदी आ रहे राजस्थान, जाएंगे नाल एयरबेस, करेंगे मंदिर में दर्शन

मौसम विभाग के अनुसार आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर न जाने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से बड़ी खबर, पुलिस अधिकारी की गाड़ी को जलाया, जान बचाने के लिए दौड़े पुलिसकर्मी

वहीं दूसरी ओर,पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण लू चलने की आशंका है। इन क्षेत्रों में दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की जरूरत है। राजधानी जयपुर सहित करीब 20 जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। लेकिन बारिश या लू की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 41.9 डिग्री, अलवर 43.6 डिग्री, जयपुर में 43.0 डिग्री, सीकर में 41.8 डिग्री, कोटा में 43.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.7 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 44.6 डिग्री, जोधपुर में 42.4 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 45.9 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 28.9 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 30.6 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 30.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.2 डिग्री, बाड़मेर 30.5 डिग्री, जैसलमेर में 29.1 डिग्री, जोधपुर में 28.2 डिग्री, बीकानेर में 30.8 डिग्री, चूरू में 27.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.2 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान के इन 9 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में लू को लेकर अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो