वहीं आज प्रदेश में किसी भी जिलें में आंधी व बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। आज सभी जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। दोपहर के समय घर से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की अपील की गई है।
वहीं रविवार को भी सात जिलों में आंधी—बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। इससे पहले गुरुवार को श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में 45.8 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, चूरू में 44.1, जैसलमेर में 44.9, बाड़मेर में 44.2, कोटा में 42.6, जोधपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा, नागौर, बारां, झुंझुनूं, पाली, दौसा में भी अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच दर्ज हुआ। उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर ऐसे जिले रहे, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे कम गर्मी डूंगरपुर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।