आज बाड़मेर और झुंझुनूं जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कल यानी शनिवार को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और झुंझुनूं में लू चलने की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
दूसरी ओर कल राज्य के पूर्वी हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 39.9 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.2 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 42.6 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.3 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान.. मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 21.6 डिग्री, अलवर में 19.5 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 24.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.0 डिग्री, बाड़मेर 27.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.2 डिग्री, जोधपुर में 22.2 डिग्री, बीकानेर में 24.4 डिग्री, चूरू में 20.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 21.6 डिग्री और माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।