scriptपहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन: 6 आतंकियों के घर गिराए, 500 से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में | Big action after Pahalgam attack: 6 terrorist houses demolished | Patrika News
राष्ट्रीय

पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन: 6 आतंकियों के घर गिराए, 500 से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। घाटी में अब तक 6 आतंकियों को घरों का गिराया दिया गया है। सेना ने शोपियां-पुलवामा-कुलगाम में लश्कर आतंकियों के घर ध्वस्त दिया है।

जम्मूApr 26, 2025 / 10:37 am

Shaitan Prajapat

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि इन आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारेंगे। भारतीय सेना भी पूरी तरह एक्शन में है। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और उसका सहयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। घाटी में अब तक 6 आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। वहीं, देशभर में बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया जा रहा है।

घाटी में 6 आतंकवादियों के घरों को किया ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। घाटी में अब तक 6 आतंकियों को घरों का गिराया दिया गया है। सेना ने शोपियां-पुलवामा-कुलगाम में लश्कर आतंकियों के घर ध्वस्त दिया है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में सेना और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है।

पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से की गई फायरिंग, सेना ने दिया सख्त जवाब

पहलगाम में हुई आतंकवादी वारदात के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है। बीते दो दिनों से पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से की गई इस फायरिंग का भारत की सेना ने सख्त जवाब दिया है। सेना ने इस मामले में बताया कि 25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना की विभिन्न चौकियों से फायरिंग की गई। यह फायरिंग बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से की गई। भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से इस गोलीबारी का उचित जवाब दिया। सेना के मुताबिक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले शुक्रवार को भी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हुई थी। शुक्रवार को भी यह फायरिंग पाकिस्तान द्वारा शुरू की गई। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया था।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। सेना प्रमुख की यहां कई महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। सेना प्रमुख ने उपराज्यपाल से मुलाकात की। आर्मी चीफ ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सेना प्रमुख ने सेना की उत्तरी कमान के चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव के साथ सैन्य तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक हिरासत में

गुजरात पुलिस ने घुसपैठियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद और सूरत में 557 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंडोला क्षेत्र में 457 घुसपैठियों को पकड़ा, जबकि सूरत पुलिस ने विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ पूछताछ जारी है और जांच पूरी होने के बाद इन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि यह अभियान गृह राज्य मंत्री, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चलाया गया। पहले की जांच में पकड़े गए 127 बांग्लादेशी नागरिकों में से 70 को डिपोर्ट किया जा चुका है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमले की निंदा की, जवाबदेही तय करने पर दिया जोर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। परिषद के सदस्यों ने आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आयोजकों, आरोपियों और वित्तपोषकों की जवाबदेही तय करने की बात कही है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों को गोलियों से भून दिया गया था।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं: सिंधु जल संधि निलंबन पर अमित शाह की अहम बैठक में बड़ा फैसला


15 सदस्य देशों वाली सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को जारी अपने एक प्रेस वक्तव्य में दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों व अभिव्यक्तियों में, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। सदस्य देशों ने इस हमले के पीड़ित परिजनों, भारत और नेपाल सरकार के साथ गहरी सहानुभूति और संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Hindi News / National News / पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन: 6 आतंकियों के घर गिराए, 500 से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो