scriptWeather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड | Weather Update Meteorological Department New Prediction Rajasthan Temperature Fall Cold increase | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि आगामी दिनों में राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की सम्भावना है। जिस वजह से ठंड बढ़ सकती है।

जयपुरDec 05, 2024 / 06:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department New Prediction Rajasthan Temperature Fall Cold increase
Weather Update : राजस्थान में मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि आगामी दिनों में राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की सम्भावना है। जिस वजह से ठंड बढ़ सकती है। इस वजह से अगले 48 घंटों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट की प्रबल संभावना है। सर्दी को लेकर IMD का नया पूर्वानुमान है कि राजस्थान में अगले तीन महीने के दौरान कोल्ड वेव डेज 2 से 6 दिन कम हो सकते हैं। सर्दी में शीत लहर का असर कम देखने को मिलेगा।

सीकर रहा सबसे ठंडा

वैसे बीते 24 घंटे की बात करें तो मौसम शुष्क रहा। राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ निम्नतम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

जोधपुर के मशहूर कर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गहलोत की मृत्यु, जनता अवाक, 5 हजार से अधिक की थी हार्ट सर्जरी

9 दिसंबर के बाद आएगा एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ कम आएंगे। इससे बारिश कम होगी। वहीं, इसके प्रभाव से सर्दी का अहसास कम होगा। ऐसे में न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2 डिग्री तक अधिक होगा। शीतलहर में कमी आएगी। बारिश कम होने से कोहरे में भी कमी होगी। संभावना जताई है कि 9 दिसंबर के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इससे तापमान 5 डिग्री तक गिरेगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पशु परिचर परीक्षा में पिता दे रहा था पेपर, प्रश्नपत्र में पूछा गया बेटे पर सवाल, खुशी से झूमा पिता

कल भी गिरेगा तापमान

बीते 24 घंटे में जयपुर में दिन का तापमान गरम रहा। पर शाम होते-होते सर्द हवाएं चलने लगी। जिससे जयपुर में थोड़ी सर्दी बढ़ गई। जिस वजह से जयपुर में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार कल भी तापमान गिरेगा। शाम छह बजे जयपुर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वैसे मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो