scriptWeather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, 14 जिलों में बारिश और ओले का ऑरेंज अलर्ट | Weather Update: Weather changes in Rajasthan, Orange alert for rain and hail in 14 districts | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, 14 जिलों में बारिश और ओले का ऑरेंज अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शुक्रवार को सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 14 जिलों में सर्दी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होगी। इसके बाद से सर्दी और जोर पकड़ेगी।

जयपुरDec 26, 2024 / 09:04 pm

Kamlesh Sharma

rain in rajasthan
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 14 जिलों में सर्दी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होगी। इसके बाद से सर्दी और जोर पकड़ेगी।
मौसम केन्द्र की मानें तो दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक कम होगा। मौसम केन्द्र ने अब 30 दिसंबर तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केन्द्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार रात से शुरू हुआ है। इसके असर से कुछ जिलों में बारिश का दौर भी चला। अजमेर में रात को बारिश हुई। वहीं, कई शहरों में दिनभर ठंड़ी हवाएं चली। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर सहित 23 जिलों में बारिश की संभावना

शीतलहर चलने के दौरान अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। 28 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव रहेगा और अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चलने से शीतलहर चलेगी। इधर, जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह कोहरा छाया। विजिबिलिटी भी 30 से 50 मीटर की रही।
rain in pali
पाली में बारिश

मौसम का बदला मिजाज, कई जगह बूंदाबांदी

अजमेर में पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार को शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ाई। बर्फीली ठंडक और शीतलहर ने धूजणी छुड़ाए रखी। शाम होते-होते शहर के नगरा, प्रकाश रोड, नसीराबाद रोड, वैशाली नगर, जयपुर रोड और अन्य इलाकों में मामूली बूंदाबांदी हुई। कड़ाके की सर्दी के चलते रात को सड़कों पर रौनक जल्द सिमट गई। पाली में रात को तेज बारिश होने से ठंडक बढ़ गई है। वहीं यह बारिश फसलों के लिए अमृत बताया जा रहा है। जिले में कई जगह हल्की और तेज बारिश का दौर चला।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, 14 जिलों में बारिश और ओले का ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो