scriptWeather Update : कड़ाके की सर्दी से कब मिलेगी राहत?, मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में यहां होगी बारिश | Weather Update When will We Get Harsh Cold Relief Rajasthan Rain Meteorological Department New Prediction | Patrika News
जयपुर

Weather Update : कड़ाके की सर्दी से कब मिलेगी राहत?, मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में यहां होगी बारिश

Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से कब मिलेगी राहत? जानें मौसम विभाग का नया Prediction क्या है?

जयपुरJan 03, 2025 / 06:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update When will We Get Harsh Cold Relief Rajasthan Rain Meteorological Department New Prediction
play icon image
Weather Update : राजस्थान के कुछ जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तो कुछ जिलों में मौसम बदल रहा है। ठंड से राजस्थान की जनता परेशान हो गई है। अब सवाल है कि राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग का नया Prediction है कि 4 जनवरी, 5 जनवरी, 6 जनवरी को पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम शुष्क रहने की वजह से कोहरा और शीतलहर को लेकर विभाग ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में सर्दी एक बार फिर अपना प्रभाव दिखाएंगी। 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान जताया गया है।

संबंधित खबरें

5 जनवरी से Western Disturbance सक्रिय होने की संभावना

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार 5 जनवरी से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। जिससे प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। विभाग ने 5 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार कड़ाके की सर्दी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की बेटी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुनी गई, कौन है पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल, जानें

प्रदेश में न्यूनतम तापमान वनस्थली (टोंक) में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान का मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस वनस्थली (टोंक) में दर्ज किया गया।

बदलते मौसम का क्या होगा प्रभाव

  • बच्चों और बुजुगों को शीतलहर का सबसे ज्यादा खतरा|
  • शीतलहर, पाला फसल, बागवानी-रोपण की वृद्धि और उत्पादकता को करता है प्रभावित।
  • शीतलहर में लम्बे समय तक अधिक ठंड के सम्पर्क में रहने से त्वचा कठोर एव सुन्न हो
    सकती है।
  • शीतलहर से पशुओं की मृत्यु हो सकती है। पशुओं को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है।

मौसम विभाग के सुझाव

1- पर्याप्त मात्रा में गरम कपड़े पहनें। नियमित रूप से गरम पेय पीते रहें।
2- शीतलहर के समय चुस्त कपड़े न पहनें, यह रक्त प्रवाह को कम करता है।
3- शीतलहर के समय जितना संभव हो सके, घर में रहें।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : कड़ाके की सर्दी से कब मिलेगी राहत?, मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में यहां होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो