Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय, 27 दिसंबर को इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले!, डबल अलर्ट जारी
Rajasthan weather Update:राजस्थान में गलनभरी सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 26-27 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है।
Rajasthan Weather Update : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से चौबीस घंटे पहले राजस्थान में गलनभरी सर्दी का दौर शुरू हो गया है। हवा में नमी बढ़ने के कारण हाड कंपा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन रहेगा। इस दौरान कोहरा रहने के साथ पारा गिरेगा और सर्दी तेज हो जाएगी। वहीं हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने के आसार भी है।
मौसम विभाग के अनुसार 26-27 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 26 दिसंबर को 18 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट , 27 दिसंबर को सात जिलों में ओलावृष्टि व 22 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
मेघगर्जन और वज्रपात, ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के तराई क्षेत्रों में 26 दिसम्बर से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका सर्वाधिक असर 27 दिसम्बर को रहेगा। इसके चलते बादलों की घनी आवाजाही के साथ मावठ की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर सहित कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात, ओलावृष्टि के आसार है। इसके बाद मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
माउंट आबू में शीतलहर से ठिठुरे लोग
पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में शीतलहर का असर जारी है। तापमान में गिरावट के चलते सर्दी के तेवर तीखे रहे। बुधवार को न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उगते सूरज की धूप सेंकने को लोगों का जगह-जगह जमावड़ा लगा रहा। चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापने का सिलसिला भी जारी रहा। रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, खुले मैदानों, खेतों आदि में रात को पड़ी ओंस बर्फ के रूप में परिवर्तित हो गई।
Hindi News / Jaipur / Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय, 27 दिसंबर को इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले!, डबल अलर्ट जारी