scriptपर्स चुराते पकड़ा, तो साथी बोला… हाथ छोड़ नहीं तो काट डालूंगा | When caught stealing a purse, the friend said… if you don’t let go of my hand, I will cut you, I will kill you | Patrika News
जयपुर

पर्स चुराते पकड़ा, तो साथी बोला… हाथ छोड़ नहीं तो काट डालूंगा

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बुधवार रात युवक ने पर्स चुराते हुए बदमाश को रंगे हाथ पकड़ लिया। तभी उसका साथी मौके पर पहुंचा और धारदार हथियार दिखाकर धमकाया, साथी का हाथ छोड़ा नहीं, तो काट डालूंगा, जान से मार दूंगा।

जयपुरApr 19, 2025 / 08:40 pm

Kamlesh Sharma

jaipur police
जयपुर। सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बुधवार रात युवक ने पर्स चुराते हुए बदमाश को रंगे हाथ पकड़ लिया। तभी उसका साथी मौके पर पहुंचा और धारदार हथियार दिखाकर धमकाया, साथी का हाथ छोड़ा नहीं, तो काट डालूंगा, जान से मार दूंगा। डर का माहौल बनाकर दोनों बदमाश युवक से पर्स लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि लूट मामले में आरोपी वासिफ (23) आगरा उत्तरप्रदेश और मुसरत अली (43) अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। 17 अप्रेल को सिंधीकैंप थाने में अरविंद कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रात करीब 9 बजे सीकर जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी यह घटना हुई।
पर्स में लगभग 2000 रुपए नकद, दस्तावेज और अन्य जरूरी सामान था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों का सामान, मोबाइल और पर्स चुराकर फरार हो जाते हैं।

Hindi News / Jaipur / पर्स चुराते पकड़ा, तो साथी बोला… हाथ छोड़ नहीं तो काट डालूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो