अलग-अलग जिलों के कलक्टर ने अवकाश जारी कर दिए हैं। 21 शहरों की लिस्ट में भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, कोटा, गंगानगर, बांरा, करौली, चूरू, झालावाड़, सवाई माधोपुर, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन, डीग, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जिले में भी स्कूलों में अवकाश बढ़ाया गया है। अधिकतर स्कूलों में सात, आठ और नौ जनवरी तक के लिए फिलहाल अवकाश बढ़ाए गए हैं। जयपुर में कलक्टर ने सात और आठ जनवरी तक का अवकाश बढ़ाया है।
इसके अलावा जिन शहरों में सर्दी के तेवर ज्यादा तीखे हैं वहां पर तो शनिवार 11 जनवरी तक अवकाश दे दिए गए हैं। इनमें सबसे उपर गंगानगर शहर है। उसके बाद चूरू जिले में भी 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किए जा चुके हैं। यही हाल झालावाड़, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ शहरों का है। इन तमाम शहरों में 11 जनवरी तक अवकाश दे दिए गए हैं। स्थानीय कलक्टर के द्वारा दिए गए ये आदेश सरकारी और निजी दोनों वर्ग के स्कूलों के लिए है। टीचर्स को स्कूल बुलाया जा रहा है। अगर मौसम और खराब होता है तो लगभग सभी शहरों में अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाए जा सकते हैं। दस से बारह जनवरी तक अधिकतर शहरों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट पहले ही जारी हो चुका है।