scriptराजस्थान में महिलाओं और किसानों को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें, इस दिन CM भजनलाल खोलेंगे पिटारा | Women and farmers will get big gifts on Rajasthan Day CM Bhajan Lal has made preparations | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में महिलाओं और किसानों को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें, इस दिन CM भजनलाल खोलेंगे पिटारा

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान सरकार इस वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस को विशेष आयोजन के रूप में मनाने जा रही है।

जयपुरMar 18, 2025 / 03:27 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajan Lal Sharma
Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान सरकार इस वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस को विशेष आयोजन के रूप में मनाने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर को राज्य के गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण को समर्पित करने की घोषणा की है। राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संभागीय और जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, निवेश उत्सव, एडवेंचर टूरिज्म, हाइकिंग, ट्रैकिंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के साथ-साथ राज्य में विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी विभागों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि जनकल्याण को समर्पित एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

सोमवार को जयपुर में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जानकारी दी कि राजस्थान दिवस के अवसर पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल होंगे।
वहीं, राजस्थान सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इस वर्ष ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन कर रही है। इस आयोजन की पहली तिमाही के पूरा होने पर करीब 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। सरकार निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च करेगी।

युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का लाभ

राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ‘कौशल नीति’ और ‘युवा नीति’ भी लेकर आएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

किसानों और महिलाओं को बड़ी सौगात

बताते चलें कि राजस्थान दिवस पर किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं लाने जा रही हैं। किसान उत्पादक संगठनों का मेला आयोजित होगा। वहीं, किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान राशि हस्तांतरित की जाएगी और स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण किया जाएगा।
इधर, महिलाओं के लिए भी सरकार कई योजनाएं लाने की तैयारी कर रही है। 30 मार्च को लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि दी जाएगी। महिला स्वयं सहायता समूहों को C.I.F. राशि हस्तांतरित की जाएगी। इंडक्शन कुकटॉप और स्कूटी वितरण किया जाएगा और विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

लाउडस्पीकर विवाद: MLA बालमुकुंदाचार्य के विरोध में उतरे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, बोले- ‘हम अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते’

वंचितों के लिए कल्याणकारी योजनाएं

भजनलाल सरकार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना और दादूदयाल घुमंतु सशक्तिकरण योजना की घोषणा की है। इसके तहत निर्माण श्रमिकों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर), डेयरी बूथ आवंटन, विद्युत चालित चाक वितरण जैसी योजनाएं लागू की जाएंगी।

सांस्कृतिक और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

राजस्थान दिवस के मौके पर सभी जिलों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा एडवेंचर टूरिज्म के तहत हाइकिंग, ट्रैकिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होंगी, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में महिलाओं और किसानों को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें, इस दिन CM भजनलाल खोलेंगे पिटारा

ट्रेंडिंग वीडियो